हरारे में खेले गए पहले टी20 मैच में जिम्बॉब्वे ने भारत को 13 रन से हराकर क्रिकेट जगत में हाहाकार मचा दिया है। बता दें कि टीम इंडिया के सामने ज्यादा बड़ा लक्ष्य नहीं था। भारत को मुकाबला जीतने के लिए 116 रन बनाने थे। बावजूद इसके 115 रन का स्कोर डिफेंड करते हुए जिम्बॉब्वे की टीम ने भारत को 102 रनों पर समेट दिया। मेजबान टीम की इस जीत के साथ ही भारत का लगातार 12 टी20I जीतने का सिलसिला भी खत्म टूट गया।
भारत-जिम्बॉब्वे पहले टी20आई का हाल
मैच की बात करे तो टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए मेजबान जिम्बॉब्वे ने निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट खोने के बाद 115 रनों का मामूली सा स्कोर बनाया था। उनकी तरफ से क्लाइव मडांडे ने 25 गेंदों में 29 रनों की नाबाद पारी खेली। वहीं डिऑन मेयर्स ने 22 गेंदों में 23 रन बनाए। 13 रन देकर चार विकेट चटकाने वाले रवि बिश्नोई सबसे सफल गेंदबाज रहे। वॉशिंग्टन सुंदर ने 2 विकेट लिए।
116 रनों का आसान लक्ष्य भेदने उतरी टीम इंडिया एक गेंद बाकी रहते 102 रन जोड़कर ऑल-आउट हो गई। आईपीएल में धमाल मचाने वाले नामी खिलाड़ी अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर फ्लॉप रहे। अभिषेक शर्मा (0), रियान पराग (2) और रिंकू सिंह (0) आए और चले गए। कप्तान शुभमन गिल ने 31 और वॉशिंग्टन सुंदर ने 27 रनों की इनिंग खेली। तेज गेंदबाज आवेश खान ने 12 गेंद में 16 रन की प्रशंसनीय पारी खेली। टेंडई चतारा और सिकंदर रजा ने तीन-तीन सफलता हासिल की।
दूसरे T20 के लिए भारत की संभावित प्लेइंग XI
अब सीरीज का दूसरा मैच 7 जुलाई को हरारे में खेला जाना है। पहले मुकाबले में करारी हार शिकस्त के बाद दूसरे मैच की प्लेइंग इलेवन में कुछ बदलाव देखने को मिल सकते हैं। रियान पराग की जगह साई सुदर्शन को मौका दिया जा सकता है। विकेटकीपर ध्रुव जुरेल के स्थान पर जितेश शर्मा आ सकते हैं। वहीं खलील अहमद की जगह हर्षित राणा को आजमाया जा सकता है।
अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, साई सुदर्शन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), वॉशिंग्टन सुंदर, रवि बिश्नोई, आवेश खान, मुकेश कुमार, हर्षित राणा