IND vs ZIM 4th T20I: जिम्बॉब्वे के दौरे पर टीम इंडिया अपना चौथा टी20 अंतर्राष्ट्रीय मैच 13 जुलाई को हरारे स्पोर्ट्स क्लब में खेलेगी। भारतीय टीम के पास आज सीरीज अपने नाम करने का मौका होगा। याद दिला दें कि 0-1 से पिछड़ने के बाद भारत ने अगले दोनों मैच जीतकर 2-1 की बढ़त हासिल कर ली है। इसके विपरीत मेजबान जिम्बॉब्वे आज सीरीज बचाने उतरेगी। चौथे टी20 में भारत की प्लेइंग XI में एक बदलाव किया जा सकता है।
तुषार देशपांडे कर सकते हैं डेब्यू
29 वर्षीय दाएं हाथ के तेज गेंदबाज तुषार देशपांडे आज जिम्बॉब्वे के खिलाफ होने वाले चौथे मैच में अपना टी20 अंतर्राष्ट्रीय डेब्यू कर सकते हैं। उनको आवेश खान के स्थान पर मौका दिया जा सकता है। गौरतलब हो कि आवेश खान सीरीज के तीनों मैचों का हिस्सा रहे हैं। उन्होंने शानदार गेंदबाजी के दम पर 6 विकेट भी झटके हैं। अब चौथे मैच में उनको आराम दिया जा सकता है।
ये भी पढ़ें | IND vs ZIM 4th T20I: सीरीज जीतने की दहलीज पर टीम इंडिया, जिम्बॉब्वे के पास लास्ट चांस
बता दें कि टीम प्रबंधन खलील अहमद को दूसरे और मुकेश कुमार को तीसरे टी20 में आराम दे चुका है। इस बार आवेश खान को रेस्ट देकर तुषार देशपांडे को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जा सकता है।
तुषार देशपांडे आईपीएल 2024 में चेन्नई सुपर किंग्स के सबसे सफल गेंदबाज रहे थे। 13 मैचों में उन्होंने 17 विकेट चटकाए थे। इस धमाकेदार प्रदर्शन के बल पर उनको जिम्बॉब्वे टी20 सीरीज के लिए चुना गया। देशपांडे के टी20 करियर की बात करे तो उन्होंने 80 मैचों में 116 विकेट लिए हैं।
चौथे टी20 के लिए भारत की संभावित प्लेइंग XI
शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, अभिषेक शर्मा, ऋतुराज गायकवाड, संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिवम दुबे, रिंकू सिंह, वॉशिंग्टन सुंदर, रवि बिश्नोई, तुषार देशपांडे, खलील अहमद