Search
Close this search box.

IND vs WI: पहले वनडे के लिए भारत की प्लेइंग XI घोषित, इस खिलाड़ी का वनडे में डेब्यू

भारत और वेस्टइंडीज (IND vs WI) के बीच पहला वनडे अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारतीय समयानुसार दोपहर 1:30 बजे से शुरू होगा। इस मैच के लिए टॉस किया जा चुका है। भारत के नए नियमित कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का चुनाव किया है।

IND vs WI: पहले वनडे के लिए भारत की प्लेइंग XI घोषित, इस खिलाड़ी का वनडे में डेब्यू
IND vs WI: पहले वनडे के लिए भारत की प्लेइंग XI घोषित, इस खिलाड़ी का वनडे में डेब्यू

भारत का 1000वां वनडे

बता दें कि आज टीम इंडिया अपना 1000वां वनडे खेलने उतरेगी। भारतीय टीम 1000 वनडे खेलने वाली दुनिया की पहली टीम होगी। रोहित शर्मा की अगुवाई में भारत इस खास मुकाम हो हासिल करेगा। अब तक खेले गए 999 मैचों में से भारत ने 518 वनडे मैचों में जीत हासिल की है। वहीं 431 मैचों में हार का सामना करना पड़ा। इसके अलावा 9 मुकाबले टाई और 41 मुकाबले बिना किसी नतीजे के खत्म हुए। भारत के बाद सबसे ज्यादा 958 एकदिवसीय मैच ऑस्ट्रेलिया और 936 वनडे पाकिस्तान ने खेले हैं।

टीम इंडिया की नजरें लगातार 11वीं सीरीज पर

वेस्टइंडीज के खिलाफ भारत 10 वनडे सीरीज से अजेय है। ऐसे में रोहित शर्मा की नजरें टीम इंडिया को लगातार 11वीं वनडे सीरीज जीताने पर होगी। वेस्टइंडीज ने आखिरी बार 2006 में भारत के खिलाफ पांच मैचों की वनडे सीरीज 4-1 से अपने नाम की थी। तब से कैरेबियाई टीम के भारत के विरुद्ध वनडे सीरीज जीतने का इंतजार है।

भारत की प्लेइंग XI

रोहित शर्मा ने मैच के एक दिन पहले ही ऐलान कर दिया था कि उनके साथ ईशान किशन (Ishan Kishan) ओपनिंग करेंगे। टीम में शामिल किए गए सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल फिलहाल क्वारेंटिन में हैं। इसके अलावा ऑलराउंडर दीपक हूडा (Deepak Hooda) आज के मैच से अपना वनडे डेब्यू करने जा रहे हैं।

रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हूडा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), शार्दूल ठाकुर, वॉशिंग्टन सुंदर, युजवेंद्र चहल, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज