Search
Close this search box.

IND vs SL: दूसरे वनडे में रोहित कर सकते हैं बड़ा बदलाव, इस ऑल-राउंडर की हो सकती है वापसी

WhatsApp
Telegram
Facebook
Twitter

IND vs SL 2nd ODI: भारत और श्रीलंका के बीच पहला वनडे टाई के साथ समाप्त हुआ। पहले मैच की समाप्ति के बाद तीन मैचों की वनडे सीरीज 0-0 के साथ बराबरी पर है। सीरीज का दूसरा मैच 4 अगस्त को दोपहर ढाई बजे से आर प्रेमदासा स्टेडियम कोलंबो में खेला जाएगा। इस मैच को जीतकर दोनों टीमें 1-0 की अजेय बढ़त हासिल करने के इरादे से उतरेगी। ऐसे में जो भी टीम आज का मुकाबला जीतेगी वो सीरीज नहीं हारेगी।

दूसरे वनडे में बड़े बदलाव की उम्मीद

पहले वनडे मैच में स्पिन गेंदबाजों का जलवा देखने को मिला था। 18 में से 13 विकेट स्पिन गेंदबाजों ने झटके थे। परिस्थितियों के मुताबिक फिरकी गेंदबाजों के लिए मददगार कोलंबो की पिच पर कप्तान रोहित शर्मा दूसरे मैच में बड़ा फेरबदल कर सकते हैं। ऑलराउंडर शिवम दुबे की जगह रियान पराग को लाया जा सकता है। याद दिला दें कि पहले टी20 में पल्लेकेले की स्पिन फ़्रेंडली पिच पर लेग-ब्रेक पराग ने 8 बॉल में 3 विकेट चटकाए थे।

इस स्थिति में भारतीय टीम के पास कुलदीप, अक्षर, सुंदर और रियान के रूप में स्पिन के चार विकल्प होंगे। वहीं तेज गेंदबाजी का विभाग मोहम्मद सिराज और अर्शदीप सिंह संभाल सकते हैं।

दूसरे वनडे के लिए भारत की संभावित प्लेइंग XI

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), रियान पराग, वॉशिंग्टन सुंदर, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह

होम

INDvBAN

फॉलो करें

फॉलो करें