Search
Close this search box.

DAY 2: 574/8 पर टीम इंडिया की पारी घोषित, जडेजा 175 पर रहे नॉटआउट, इन 3 खिलाड़ियों ने लगाई फिफ्टी

DAY 2: 574/8 पर टीम इंडिया की पारी घोषित, जडेजा 175 पर रहे नॉटआउट, इन 3 खिलाड़ियों ने लगाई फिफ्टी
आर अश्विन और रवींद्र जडेजा (Photo- BCCI)

भारत और श्रीलंका के बीच पहला टेस्ट (IND vs SL 1st Test) मोहाली में खेला जा रहा है। पहले दिन टॉस जीतकर टीम इंडिया (Team India) ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट पर 357 रन बना लिए थे। दूसरे दिन भारत ने पहली पारी 8 विकेट पर 574 रन बनाकर घोषित कर दी। भारत के लिए ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा 175 रन बनाकर नॉटआउट रहे। जडेजा के अलावा भारत के तीन खिलाड़ियों ने अर्धशतक जड़े। श्रीलंका की तरफ से सुरंगा लकमल (Suranga Lakmal) समेत 3 गेंदबाजों ने दो-दो विकेट झटके।

रवींद्र जडेजा 175 रनों पर नॉटआउट लौटे

पहले दिन 45 रनों पर नॉटआउट वापस लौटने वाले रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) दूसरे दिन भी नॉटआउट वापस लौटे। उन्होंने अपने टेस्ट करियर का दूसरा शतक लगाया और 17 चौके व 3 छक्के की मदद से 175 रनों का लाजवाब नाबाद पारी खेली। इसके पहले उनके नाम पर 100 रनों का इकलौता शतक दर्ज था। जडेजा का साथ मोहम्मद शमी ने 20 रनों की नाबाद पारी खेल कर दिया।

भारत की तरफ से 3 खिलाड़ियों ने लगाई फिफ्टी

574 रनों के स्कोर में जडेजा के शतक के अलावा 3 खिलाड़ियों ने फिफ्टी लगाई। ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने 96 रनों की पारी खेली। वे 4 रन से अपना 5वां टेस्ट शतक लगाने से चूक गए और ये इनिंग उनका 8वां अर्धशतक बन गई। इसके अलावा हनुमा विहारी (Hanuma Vihari) ने 58 रन बनाकर टेस्ट करियर का पांचवां अर्धशतक लगाया। भारत की पहली पारी में तीसरा अर्धशतक आर अश्विन (R Ashwin) के बल्ले से निकला। उन्होंने 12वां टेस्ट अर्धशतक लगाते हुए 61 रनों की पारी खेली।

मैच का पहले दिन का हाल

पहले दिन टीम इंडिया ने 85 ओवर के खेल में 6 विकेट पर 357 रन बनाए थे। जिसमें मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) ने 33 और रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने 29 रनों की पारी खेली थी। वहीं अपना 100वां टेस्ट खेल रहे विराट कोहली (Virat Kohli) के बल्ले से 45 रन आए थे। इसके अलावा श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने 27 रनों का योगदान दिया था।

श्रीलंका की तरफ से सुरंगा लकमल, लसिथ एंबुलडेनिया (Lasith Embuldeniya) और विश्वा फरनेंडो (Vishwa Fernando) ने दो-दो विकेट हासिल किए। वहीं लाहिरु कुमारा (Lahuru Kumara) और धनंजय डी सिल्वा (Dhananjaya de Silva) के हाथ एक-एक विकेट आया।

ये भी पढ़ें- IND vs SL, DAY 2: सर जडेजा ने ठोका धमाकेदार शतक, अश्विन के साथ मिलकर तोड़ा 17 साल पुराना रिकॉर्ड