भारत और श्रीलंका (IND vs SL) के बीच पहला टी20 मुकाबला लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेला जा रहा है। श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का चुनाव किया। इसके बाद कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और ईशान किशन (Ishan Kishan) बल्लेबाजी के लिए आए। इस दौरान 37 रनों की पारी खेल रोहित टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए।
रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने पहले विराट कोहली को पछाड़ा
विराट कोहली (Virat Kohli) की अनुपस्थिति का फायदा रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने उठाया और टी20 में सबसे ज्यादा रनों का वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।
टी20 इतिहास में सबसे ज्यादा रनों का मुकाम हासिल करने के लिए रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने सबसे पहले विराट कोहली को पछाड़ा। इसके पहले विराट 97 टी20 मैचों में 3296 रनों के साथ दूसरे नंबर पायदान पर मौजूद थे। वहीं रोहित 3263 रनों के साथ तीसरे पायदान पर विराजमान थे। ऐसे में जैसे ही रोहित ने 34वां रन पूरा किया, उन्होंने विराट कोहली को पीछे छोड़ दिया।
इसके बाद मार्टिन गप्टिल को पछाड़कर बने नंबर 1
विराट कोहली को पीछे छोड़ने के बाद रोहित शर्मा ने 3 रन और अपने खाते में जोड़े और नंबर 1 पर विराजमान न्यूजीलैंड के मार्टिन गप्टिल को भी पछाड़ दिया। गप्टिल 112 मैचों की 108 पारियों में 3299 रनों के साथ टी20 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज थे। अब ये रिकॉर्ड रोहित शर्मा के नाम दर्ज हो गया है।
टॉप-3 खिलाड़ियों के अलावा चौथे नंबर पर 2776 रन बनाने वाले आयरलैंड के पॉल स्टिरलिंग चौथे पायदान पर हैं। जबकि नंबर पर 5 ऑस्ट्रेलिया के एरॉन फिंच हैं, जिन्होंने 88 टी20 मैचों में 2686 रन अपने नाम किए।
रोहित शर्मा ने अपने टी20 करियर के 123 मैचों की 115 पारियों में 33.33 के औसत से 3300 रन बना लिए हैं। इस दौरान हिटमैन ने 4 शतक और 26 अर्धशतक भी लगाए। 118 रनों की पारी उनकी सबसे बड़ी पारी रही।