Search
Close this search box.

IND vs SA 5TH T20: इतिहास रचने की दहलीज पर खड़े हैं भुवनेश्वर कुमार, बस चाहिए एक विकेट

IND vs SA 5TH T20: इतिहास रचने की दहलीज पर खड़े हैं भुवनेश्वर कुमार, बस चाहिए एक विकेट
IND vs SA 5TH T20: इतिहास रचने की दहलीज पर खड़े हैं भुवनेश्वर कुमार, बस चाहिए एक विकेट

भारत और साउथ अफ्रीका (IND vs SA) के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज अंतिम पढ़ाव पर है। बता दें कि सीरीज 2-2 से बराबर होने के कारण रोमांचक मोड़ ले चुकी है। आज यानी 19 जून को सीरीज का फाइनल मुकाबला बेंगलुरू के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच में भारतीय टीम (Team India) के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) को टी20 का वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ने के लिए एक विकेट की जरूरत है।

इतिहास रचने की दहलीज पर भुवनेश्वर कुमार

भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) टीम इंडिया के नंबर 1 स्विंग गेंदबाज हैं। नई गेंद से वे कमाल की गेंदबाजी करते हैं। दोनों ओर लहराती हुई उनकी गेंदों को खेल पाना विपक्षियों के लिए आसान नहीं होता। अपनी इसी खूबी के चलते वे आज टी20 इंटरनेशनल का वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ने की दहलीज पर खड़े हैं। अगर भुवनेश्वर कुमार साउथ अफ्रीका (South Africa) के विरुद्ध पांचवे मैच के पावरप्ले (Powerplay) में एक विकेट निकाल लेते हैं, तो वे टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में इतिहास रच देंगे। इस स्थति में भुवनेश्वर कुमार टी20 में पावरप्ले में सबसे ज्यादा विकेट लेने का वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लेंगे।

तोड़ेंगे सैम्युल बद्री और टिम साउदी का रिकॉर्ड

पावरप्ले मतलब शुरुआती 1 से 6 ओवर में एक विकेट चटकाते ही पावरप्ले में सर्वाधिक विकेट का विश्व रिकॉर्ड भुवनेश्वर कुमार के नाम हो जाएगा। तब ये भारतीय तेज गेंदबाज वेस्टइंडीज के सैम्युल बद्री (Samuel Badree) और न्यूजीलैंड के टिम साउदी (Tim Southee) को पीछे छोड़ देगा। फिलहाल पावरप्ले में सबसे ज्यादा विकेट लेने वालों गेंदबाजों की इस फेहरिस्त में सैम्युल बद्री, टिम साउदी और भुवनेश्वर कुमार 33 विकेट के साथ टॉप पर हैं।

टी20I के पावरप्ले में सबसे ज्यादा विकेट

सैम्युल बद्री- मैच 20, विकेट 33

टिम साउदी- मैच 68, विकेट 33

भुवनेश्वर कुमार- मैच 61, विकेट 33

शाकिब अल हसन- मैच 58, विकेट 27

ये भी पढ़ें: IND vs SA 5TH T20: ऋषभ पंत रचेंगे इतिहास, करेंगे आज ऐसा कमाल जो धोनी और कोहली भी नहीं कर पाए

ताजा कहानियां

होम

IPL 2024

फॉलो

फॉलो