साउथ अफ्रीका (South Africa) के खिलाफ टीम इंडिया (Team India) चौथा टी20 मैच 17 जून को राजकोट के सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेलेगी। मैच शाम 7:00 बजे से शुरू होगा। पहले दो मैचों में करारी हार झेलने के बाद भारत ने तीसरे मैच में पलटवार करते हुए साउथ अफ्रीका पर 48 रन से जीत दर्ज की। अब चौथा टी20 जीतकर भारतीयों के पास सीरीज बराबर करने का मौका है। इतना ही नहीं इस मैच को जीतने पर भारतीय टीम पाकिस्तान (Pakistan) की बराबरी भी कर लेगी।
भारत के पास पाकिस्तान की बराबरी का मौका
सीरीज का चौथा मैच जीतने पर टीम इंडिया साउथ अफ्रीका के खिलाफ सबसे ज्यादा टी20 मैच जीतने के मामले में पाकिस्तान की बराबरी कर लेगी। साउथ अफ्रीका के साथ खेलते हुए पाकिस्तान ने 21 में से 11 मैच जीते हैं। बाकी 10 मैच हारे हैं। साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारतीय टीम का ये 19वां मैच हैं, जिसमें 10 में जीत तो 8 मुकाबलों में हार मिली। इस मामले में ऑस्ट्रेलिया ने सबसे ज्यादा 14 मैच जीते हैं। जबकि 11 जीत के साथ इंग्लैंड भी दूसरे नंबर पर है।
टी20 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ सबसे ज्यादा जीत
ऑस्ट्रेलिया- 14
इंग्लैंड- 11
पाकिस्तान- 11
भारत- 10
वेस्टइंडीज- 6
नंबर-1 बनने से दो विकेट दूर भुवनेश्वर कुमार
साउथ अफ्रीका के विरुद्ध खेलते हुए टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में सबसे ज्यादा विकेट का रिकॉर्ड वेस्टइंडीज के ड्वेन ब्रावो (Dwayne Bravo) और इंग्लैंड के क्रिस जोर्डन (Chris Jordan) के नम पर संयुक्त रूप में दर्ज है। दोनों खिलाड़ियों ने 15 विकेट लिए हैं। वहीं भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) 9 मैचों में 14 विकेट के साथ तीसरे नंबर पर है। ऐसे में राजकोट में 2 विकेट लेते ही भुवी साउथ अफ्रीका के खिलाफ सबसे ज्यादा टी20 विकेट लेने वाले गेंदबाज बन जाएंगे।
टी20 इंटरनेशनल में साउथ अफ्रीका के खिलाफ सबसे ज्यादा विकेट
ड्वेन ब्रावो- 15
क्रिस जोर्डन- 15
भुवनेश्वर कुमार- 14
पेट कमिन्स- 13
टॉम करन- 12
ये भी पढ़ें– IND vs SA: चौथे टी20 में इतिहास रचेंगे भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह का रिकॉर्ड तोड़ बनेंगे नंबर 1 गेंदबाज