IND vs SA 3rd T20I: दक्षिण अफ्रीकी दौरे पर टीम इंडिया तीसरा टी20 मैच 13 नवंबर को सेंचुरियन के सुपरस्पोर्ट पार्क में खेलेगी। अब तक खेले गए दो मैचों में दोनों टीमों की एक-एक जीत के बाद सीरीज बराबरी पर खड़ी है। इस स्थिति में तीसरा मुकाबला जीतने वाली टीम सीरीज में 2-1 की अजेय बढ़त हासिल कर लेगी। साथ ही इस मैच में भारतीय खिलाड़ियों के बल्ले से कई बड़े रिकॉर्ड देखने को मिल सकते हैं। हार्दिक पांड्या और अर्शदीप सिंह की निगाहें इतिहास रचने पर होगी।
इतिहास रचने के करीब पांड्या-अर्शदीप
टीम इंडिया के ऑलराउंडर खिलाड़ी हार्दिक पांड्या तीसरे टी20 के दौरान इतिहास रच सकते हैं। हार्दिक ने टी20 क्रिकेट में 273 मैचों की 238 पारियों में 4975 रन बना लिए हैं। 25 रन बनाते ही वह 5000 टी20 रन पूरे कर लेंगे। यही नहीं पांड्या के गेंदबाजी रिकॉर्ड पर गौर करें तो हम देखेंगे कि उन्होंने 273 मैचों की 216 इनिंग में 177 विकेट चटकाए हैं। अब अगर हार्दिक पांड्या तीसरे मैच में 25 रन बना लेते हैं, तो वह टी20 क्रिकेट में 5000 प्लस रन और 150 प्लस विकेट अपने नाम करने वाले भारत के पहले और इकलौते खिलाड़ी बन जाएंगे।
बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह भी इतिहास रचने की कगार पर खड़े हैं। इस ऐतिहासिक रिकॉर्ड की बराबरी करने के लिए अर्शदीप को एक और रिकॉर्ड को तोड़ने के लिए दो विकेट की जरूरत है। मालूम हो कि अर्शदीप ने 58 टी20I मैचों में 89 विकेट लिए हैं। वहीं स्विंग के किंग भुवनेश्वर कुमार के नाम 87 टी20I मैचों में 90 विकेट हैं। इस स्थिति में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दो विकेट लेते ही अर्शदीप सिंह भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज बन जाएंगे।
ये भी पढ़ें | IND vs SA: तीसरे टी20 से कट सकता है अभिषेक शर्मा का पत्ता, प्लेइंग XI में हो सकते हैं 2 बड़े बदलाव
ये रिकॉर्ड भी दांव पर
सूर्यकुमार यादव ने टी20 अंतर्राष्ट्रीय में बतौर कप्तान भारत के लिए 15 मैचों में 31 छक्के लगाए हैं। वहीं एमएस धोनी इस मामले में 34 छक्कों के साथ तीसरे नंबर पर हैं। अगर सूर्या प्रोटियाज के खिलाफ तीसरे टी20 में चार छक्के लगा देते हैं, तो वह धोनी को पीछे छोड़ सर्वाधिक छक्के लगाने वाले भारत के तीसरे कप्तान बन जाएंगे। 105 छक्कों के साथ रोहित शर्मा पहले और 59 छक्कों के साथ विराट कोहली दूसरे नंबर पर हैं।
साउथ अफ्रीका के खिलाफ सबसे ज्यादा टी20 रनों का रिकॉर्ड अपने नाम लिखने के लिए कैप्टन सूर्या को 59 रनों की दरकार है। इस रिकॉर्ड लिस्ट में रोहित शर्मा (429) पहले, विराट कोहली (394) दूसरे और सूर्यकुमार यादव (371) तीसरे पायदान पर हैं।
साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा विकेट भुवनेश्वर कुमार ने लिए हैं। भुवी ने 12 मैचों में 14 विकेट झटके हैं। वहीं अर्शदीप सिंह इस मामले में 12 विकेट निकाल चुके हैं। इस रिकॉर्ड को तोड़ने के लिए अर्शदीप को तीन विकेट चाहिए।