भारत ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीसरा टी20 11 रनों से जीत लिया है। इस जीत की बदौलत टीम इंडिया ने चार मैचों टी20 सीरीज में 2-1 की अजेय बढ़त बना ली है। इसके पहले सेंचुरियन के सुपरस्पोर्ट पार्क में टॉस हारने के बाद भारत ने पहले बैटिंग करते हुए 6 विकेट गंवाकर 219 रन बोर्ड पर लगाए। जवाब में दक्षिण अफ्रीकी टीम 20 ओवर में 7 विकेट पर 208 रनों तक ही पहुंच पाई। 107 रनों का शतक लगाने वाले तिलक वर्मा प्लेयर ऑफ द मैच बने।
भारत ने साउथ अफ्रीका को 208/7 पर रोका
आखिरी ओवर में साउथ अफ्रीका को जीत के लिए 25 रन की जरूरत थी। आखिरी ओवर करने आए अर्शदीप के सामने स्ट्राइक पर मार्को जेन्सन मौजूद थे। अर्शदीप ने इस ओवर में जेन्सन (54) के विकेट समेत 13 रन दिए और साउथ अफ्रीका लक्ष्य से 11 रन दूर रह गया। इस ओवर के पहले यानि हार्दिक पांड्या के 19वें ओवर में जेन्सन ने 26 रन बटोरे, इस ओवर में उन्होंने तीन चौके और दो छक्के उड़ाए।
विकेटकीपर बल्लेबाज हेनरिक क्लासेन ने भी तूफानी बैटिंग करते हुए 22 बॉल में 41 रन जड़े। उन्होंने एक चौका और चार छक्के लगाए। इसके अलावा रयान रिकलेटन ने 20, रीजा हेंडरिक्स ने 21 और डेविड मिलर ने 18 रन बनाए। पिछले मुकाबले में 47 रन की मैच विनिंग पारी खेलने वाले ट्रिस्टन स्टब्स इस बार 12 रन ही बना सके।
तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने भारत की ओर से सबसे ज्यादा विकेट झटके। उन्होंने 4 ओवर में 37 रन देकर तीन विकेट अपने नाम किए। 54 रन के बदले दो विकेट स्पिन गेंदबाज वरुण चक्रवर्ती ने लिए। एक-एक विकेट हार्दिक पांड्या और अक्षर पटेल ने हासिल किया।
मार्को जेन्सन ने लगाई सबसे तेज फिफ्टी
मार्को जेन्सन ने महज 16 बॉल में अर्धशतक पूरा किया। वह दक्षिण अफ्रीका के लिए सबसे तेज फिफ्टी लगाने वाले दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं। इस मामले में क्विंटन डिकॉक टॉप पर हैं, जिन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ साल 2023 में इसी मैदान पर 15 बॉल में फिफ्टी मारी थी। यही नहीं 16 गेंदों में पचासा लगाने के बाद मार्को जेन्सन भारत के खिलाफ टी20I में सबसे तेज अर्धशतक लगाने वाले खिलाड़ी भी बन गए हैं। वह 4 चौके और 5 छक्के की मदद से 17 गेंदों में 54 रन बनाकर आउट हुए।
तिलक वर्मा के दम पर भारत 219/6
तिलक वर्मा के पहले टी20 अंतर्राष्ट्रीय शतक के बलबूते टीम इंडिया ने 6 विकेट पर 219 रनों का तगड़ा स्कोर खड़ा किया। वर्मा 56 बॉल पर 107 रनों की पारी खेलकर नॉट आउट रहे। इस पारी में उन्होंने 8 चौके और 7 छक्के लगाए। तिलक वर्मा के अलावा के सलामी बल्लेबाज अभिषेक वर्मा ने 25 गेंदों में आतिशी शतक लगाया। उनके बल्ले से 3 चौके और 5 सिक्स निकले। हार्दिक पांड्या ने 18 रन बनाए। इस मैच से टी20 अंतर्राष्ट्रीय डेब्यू कर रहे रमनदीप सिंह ने महज 6 बॉल में 15 रन जड़े।
लगातार दो मैचों में शतक लगाने वाले संजू सैमसन संजू सैमसन के बल्ले से लगातार दूसरा डक निकला। इस बार वह दो गेंद खेलने के बाद मार्को जेन्सन की गेंद पर बोल्ड हो गए। कप्तान सूर्यकुमार यादव भी एक रन बनाकर जल्दी लौट गए।
प्रोटियाज टीम की ओर से स्पिन गेंदबाज केशव महाराज ने 36 रन खर्च कर दो विकेट लिए। तेज गेंदबाज एंडिले सिमलाने ने 34 रन देकर दो विकेट निकाले। एक विकेट मार्को जेन्सन के खाते में आया।