IND vs SA: युजवेंद्र चहल ने रचा इतिहास, आर अश्विन को पछाड़ बने टी20 क्रिकेट के नंबर 1 भारतीय गेंदबाज

विशाखापट्टनम में खेले गए तीसरे टी20 मुकाबले में भारत (India) ने साउथ अफ्रीका (South Africa) को 48 रनों से हराया। टीम इंडिया की इस धमाकेदार जीत के हीरो युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) रहे, जिन्होंने 20 रन देकर 3 विकेट चटकाए। इन तीन विकेट की मदद से चहल ने टी20 क्रिकेट में एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम करते हुए इतिहास रच दिया है।

IND vs SA: युजवेंद्र चहल ने रचा इतिहास, आर अश्विन को पछाड़ बने टी20 क्रिकेट के नंबर 1 भारतीय गेंदबाज
IND vs SA: युजवेंद्र चहल ने रचा इतिहास, आर अश्विन को पछाड़ बने टी20 क्रिकेट के नंबर 1 भारतीय गेंदबाज

आर अश्विन को पछाड़ कर युजवेंद्र चहल ने रचा इतिहास

साउथ अफ्रीका के विरुद्ध युजवेंद्र चहल (Yuzvnedra Chahal) ने तीन बड़े विकेट अपने नाम किए। जिसके बाद वे टी20 क्रिकेट में (टी20 के सभी फॉर्मेट में) सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज बन गए हैं। उन्होंने आर अश्विन (R Ashwin) को पीछे छोड़ते हुए ये बड़ी उपलब्धि अपने नाम की। टी20 क्रिकेट में चहल ने 245 मैचों में 278 विकेट लिए हैं। वहीं 282 मैचों में 276 विकेट के साथ भारत के लिए सबसे ज्यादा टी20 विकेट लेने वाले गेंदबाजों में अश्विन दूसरे पायदान पर फिसल गए हैं।

टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने भारतीय गेंदबाज

गेंदबाजमैच पारी विकेट
युजवेंद्र चहल245243278
आर अश्विन282279276
पीयूष चावला256255270
अमित मिश्रा236235262
जसप्रीत बुमराह207206253
टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने भारतीय गेंदबाज

टीम इंडिया सीरीज में 1-2 से पीछे

तीसरे टी20 में भारत ने साउथ अफ्रीका को 48 रनों से पराजित कर सीरीज में खुद को जिंदा रखा है। हालांकि मेहमान टीम भारतीय टीम से अभी भी 2-1 से आगे है। मैच की बात करें तो पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने ऋतुराज गायकवाड़ के 57 और ईशान किशन के 54 रनों के अर्धशतक की मदद से 20 ओवर में 179 रन बनाए थे।

जिसके बाद 180 रनों के टारगेट को पूरा करते हुए साउथ अफ्रीका 131 के स्कोर पर ऑलआउट हो गई। टीम इंडिया के लिए हर्षल पटेल ने 4 और युजवेंद्र चहल ने 3 विकेट लिए।

ये भी पढ़ें- 4, 4, 4, 4, 4: ऋतुराज गायकवाड़ ने जड़े एक ओवर में लगातार 5 चौके, लगाई तूफ़ानी फिफ्टी

ताजा कहानियां