Search
Close this search box.

IND vs SA: तीसरे वनडे के लिए भारतीय टीम में 4 बड़े बदलाव, देखें प्लेइंग XI

भारत और साउथ अफ्रीका तीसरे और अंतिम वनडे में केपटाउन में दोपहर 2:00 बजे से आमने-सामने होने वाले हैं। मेहमान टीम शुरुआती दोनों वनडे हारकर पहले ही श्रृंखला हार चुकी है। ऐसे में अगर वे आज का मैच भी गंवाते हैं, तो साउथ अफ्रीका वनडे में दूसरी बार भारत का क्लीन स्वीप करेगा। इसके पहले 2006 में साउथ अफ्रीका ने टीम इंडिया का 4-0 से क्लीन स्वीप किया था।

IND vs SA: तीसरे वनडे के लिए भारतीय टीम में 4 बड़े बदलाव, देखें प्लेइंग XI
IND vs SA: तीसरे वनडे के लिए भारतीय टीम में 4 बड़े बदलाव, देखें प्लेइंग XI

टॉस: टीम इंडिया के कप्तान केएल राहुल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। ये दूसरा मौका है जब सीरीज मे उन्होंने टॉस जीता है।

टीम इंडिया के तरफ से 4 बदलाव

तीसरे वनडे के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग XI में 4 बदलाव देखने को मिल रहे हैं। बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों ही क्रम में फेरबदल हुआ है। तेज गेंदबाजदीपक चाहर आज का मैच खेले रहे हैं। उनको अनुभवी भुवनेश्वर कुमार की जगह मौका मिला है। भुवनेश्वर कुमार ने पिछले दोनों मुकाबलों में बिना कोई विकेट लिए जमकर रन खर्च किए थे। वहीं ऑलराउंडर वेंकटेश अय्यर को बाहर रखा गया है। उनकी जगह सूर्यकुमार को अंदर लिया गया है।

इसके अलावा शार्दूल ठाकुर और आर अश्विन भी आज का मैच नहीं खेल रहे हैं। उनके स्थान पर प्रसिद्ध कृष्णा और जयंत यादव को लाया गया है।

भारत की प्लेइंग XI: केएल राहुल (कप्तान), शिखर धवन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), जयंत यादव, दीपक चाहर, जसप्रीत बुमराह, युजवेंद्र चहल, प्रसिद्ध कृष्णा