HomeIndia vs South Africaरोमांचक मैच में SA ने मारी बाजी, स्टब्स-कोएत्जी ने पलटा पासा, सीरीज...

रोमांचक मैच में SA ने मारी बाजी, स्टब्स-कोएत्जी ने पलटा पासा, सीरीज 1-1 से बराबर, चक्रवर्ती का पंजा बेकार

IND vs SA 2nd T20I: साउथ अफ्रीका ने भारत के खिलाफ दूसरा टी20 रोमांचक अंदाज में जीत लिया है। इस जीत की बदौलत सीरीज 1-1 की बराबरी आकर खड़ी हो गई है।

IND vs SA: सेंट जॉर्ज पार्क, केबरहा में खेले गए दूसरे टी20 मैच में साउथ अफ्रीका ने भारत को तीन विकेट से हरा दिया है। मेजबानों ने भारत के 125 रनों के लक्ष्य को 19 ओवर में 7 विकेट पर 128 रन बनाकर हासिल कर लिया। वरुण चक्रवर्ती की फिरकी के आगे प्रोटियाज एक समय 86 के स्कोर पर 7 विकेट खोने के बाद मैच हारने की दहलीज पर खड़े थे।

- Advertisement -

ट्रिस्टन स्टब्स और गेराल्ड कोएत्जी ने मैच पलटा

दक्षिण अफ्रीका को 26 गेंदों में 39 रन की जरूरत थी और उनके पास केवल तीन विकेट बाकी थे। तब नंबर 4 के बल्लेबाज ट्रिस्टन स्टब्स ने गेराल्ड कोएत्जी के साथ मिलकर पूरा मैच पलट दिया। दोनों ने आठवें विकेट के लिए 20 गेंदों में 42 रन जोड़े मैच भारत की गिरफ्त से निकाल लिया।

स्टब्स ने 7 चौके की मदद से 41 गेंद में 47 रनों की नाबाद पारी खेली। कोएत्जी ने 9 बॉल में नाबाद 19 रन कूट दिए। उन्होंने दो चौके और एक छक्का लगाया। इन दोनों खिलाड़ियों के अलावा रीजा हेंडरिक्स ने 21 गेंदों में 24 रन की महत्वपूर्ण पारी खेली। 13 रन सलामी बल्लेबाज रयान रिकलेटन ने बनाए।

वरुण चक्रवर्ती ने खोला पंजा

दक्षिण अफ्रीका के लिए वरुण चक्रवर्ती एक बार फिर घातक साबित हुए। डरबन में पहले टी20 में तीन विकेट हासिल करने वाले वरुण ने इस मैच में पांच विकेट चटकाए। उन्होंने चार ओवर में 17 रन देकर पांच सफलताएं हासिल की। वरुण चक्रवर्ती के टी20 अंतर्राष्ट्रीय जीवन के ये बेस्ट गेंदबाजी आंकड़े हैं।

- Advertisement -

वरुण के अलावा के एक विकेट लेग स्पिनर रवि बिश्नोई और एक विकेट तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह को मिला।

भारत ने बनाए 6 विकेट पर 124 रन

दक्षिण अफ्रीकी कप्तान एडेन मारक्रम ने लगातार दूसरी बार भारत को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 124 रन का स्कोर बनाया। लगातार दो मैचों में दो शतक जड़ने वाले विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन इस बार अपना खाता नहीं खोल पाए। बड़ा शॉर्ट खेलने के चक्कर ने मार्को जेन्सन ने उनके स्टंप्स बिखेर दिए।

रन बनाने को तरस रहे अभिषेक शर्मा के खाते में एक और नाकाम पारी जुड़ गई। वह महज 4 रन बनाकर आउट हुए। कप्तान सूर्यकुमार यादव भी 4 रन बना पाए। तिलक वर्मा और अक्षर पटेल ने चौथे विकेट के लिए 30 रन जोड़े। मारक्रम की गेंद पर डेविड मिलर ने हैरतअंगेज कैच लपक कर तिलक वर्मा की 20 रनों की पारी का अंत किया।

अक्षर की पारी का दुर्भाग्यपूर्ण अंत

शानदार पारी खेल रहे अक्षर पटेल दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से रन आउट हुए। लेग स्पिन गेंदबाज नकाबायोमजी पीटर की गेंद पर हार्दिक ने स्ट्रेट ड्राइव लगाया। गेंद नकाबायोमजी की दायीं हथेली को छूती हुई नॉनस्ट्राइक पर स्टंप्स से जा टकराई। रन लेने के चक्कर में अक्षर पहले ही क्रीज छोड़ चुके थे। आउट होने के पहले अक्षर ने चार चौके की मदद से 21 गेंदों में 27 रन बनाए।

हार्दिक पांड्या 45 गेंदों में 39 रनों की पारी खेलकर नाबाद रहे। इस पारी उन्होंने चार चौकों के अलावा एक छक्का लगाया। जेन्सन के आखिरी ओवर में पांड्या को दो जीवनदान मिले। रिंकू सिंह ने 9 और अर्शदीप सिंह ने 7 नाबाद रनों का योगदान दिया।

प्रोटियाज टीम की तरफ से मार्को जेन्सन, गेराल्ड कोएत्जी, एंडिले सिमलेन, एडेन मारक्रम और नकाबायोमजी पीटर ने एक-एक विकेट लिया।

Manoj Kumar
Manoj Kumarhttps://ekcupcricket.com
मुझे क्रिकेट का जुनून बचपन से रहा है। क्रिकेट के प्रति प्रेम ने मुझे इसके बारे में लिखने के लिए प्रेरित किया। सचिन तेंदुलकर मेरे सबसे पसंदीदा खिलाड़ी हैं। करीब पांच वर्षों से इस खेल के बारे में लिख रहा हूं। आगे भी इसी तरह की रोचक खबरें लाने का प्रयास जारी रहेगा।
- Advertisment -

ताज़ा खबर