भारत और साउथ अफ्रीका (IND vs SA 2nd T20I) के बीच दूसरा टी20 मैच केबरहा के सेंट जॉर्जस पार्क में 10 नवंबर को खेला जाएगा। मैच भारतीय समय के हिसाब से शाम साढ़े सात बजे से शुरू होगा। भले ही भारतीय टीम ने पहला मुकाबला आसानी से जीत लिया। बावजूद इस जीत के दूसरे टी20 मैच के लिए भारत की प्लेइंग XI दो बदलाव हो सकते हैं।
आउट ऑफ अभिषेक शर्मा हो सकते हैं बाहर
आईपीएल में तूफ़ानी बल्लेबाजी के दम पर भारत की टी20 टीम में जगह बनाने वाले ओपनिंग बल्लेबाज अभिषेक शर्मा रन बनाने के लिए जूझ रहे हैं। जिम्बॉब्वे के खिलाफ अपने दूसरे ही टी20I में शतक लगाने के बाद अभिषेक का बल्ला पूरी तरह से शांत पड़ गया है। शतक लगाने के बाद 6 पारियों में उन्होंने 11.00 की औसत से 66 रन बनाए हैं। जहां उनका हाई स्कोर 16 रन है।
खराब प्रदर्शन के चलते साउथ अफ्रीका के विरुद्ध दूसरे टी20 से अभिषेक शर्मा को बाहर किया जा सकता है। इस स्थिति में विकेटकीपर बल्लेबाज जितेश शर्मा को संजू सैमसन के साथ ओपनिंग करने भेजा जा सकता है। जितेश ने टी20 क्रिकेट करियर में 120 मैचों में से 39 बार अपनी टीम के लिए ओपन किया है। उन्होंने एकमात्र शतक (106) भी बतौर ओपनर लगाया है। इसके अलावा 10 में पांच अर्धशतक उन्होंने पारी की शुरुआत करते हुए लगाए हैं।
ये भी पढ़ें | IND vs SA: 8.30 नहीं बल्कि नए समय पर खेला जाएगा दूसरा टी20, जानिए कितने बजे शुरू होगा मैच
रमनदीप सिंह कर सकते हैं डेब्यू
रविवार को प्रोटियाज के खिलाफ होने वाले दूसरे मुकाबले में बैटिंग ऑलराउंडर रमनदीप सिंह टी20 अंतर्राष्ट्रीय डेब्यू कर सकते हैं। डरबन में बल्ले और गेंद से नाकाम रहने वाले स्पिन ऑलराउंडर अक्षर पटेल की जगह रमनदीप को आजमाया जा सकता है। रमनदीप सिंह ने टी20 क्रिकेट में 57 मैचों में 24.72 की औसत और 170 के स्ट्राइक रेट से 544 रन बनाए हैं। इसके अलावा उन्होंने 19 पारियों में 16 विकेट भी निकाले।
भारत की संभावित प्लेइंग XI पर एक नजर
संजू सैमसन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, रिंकू सिंह, रमनदीप सिंह, रवि बिश्नोई, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह, आवेश खान