5 जून को दिल्ली में एकजुट होगी टीम इंडिया, देखें IND vs SA 2022 शेड्यूल

IND vs SA 2022 Schedule
5 जून को दिल्ली में एकजुट होगी टीम इंडिया, देखें IND vs SA 2022 शेड्यूल

IND vs SA 2022 शेड्यूल: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला दिल्ली के अरुण जैटली स्टेडियम में खेला जाना है। जिसकी तैयारियों के मद्देनजर बीसीसीआई ने टीम इंडिया को 5 जून को दिल्ली में एकजुट होने को कहा है। इसके अलावा टेंबा बावुमा की कप्तानी दक्षिण अफ्रीका की टीम गुरुवार 2 जून को भारत पहुचेंगी। बता दें कि दोनों बोर्ड ने इस सीरीज के लिए टीमों का ऐलान पहले ही कर दिया है।

India vs South Africa 2022 शेड्यूल

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टी20 अंतर्राष्ट्रीय श्रृंखला का आगाज 9 जून को दिल्ली के अरुण जैटली स्टेडियम से होगा। इसके बाद दोनों टीमें कटक का रुख करेंगी, जहां बाराबती स्टेडियम में 12 जून को दूसरा टी20 खेला जाएगा। श्रृंखला का तीसरा मैच 14 जून को विशाखापट्टनम के डॉ वाईएस राजशेखर रेडी स्टेडियम में आयोजित होगा। चौथे मुकाबले के लिए 17 जून भारत और दक्षिण अफ्रीका की टीम राजकोट (सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम) जाएगी। सीरीज का अंतिम और पांचवां मैच बेंगलुरू के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम की मेजबानी में 19 जून को खेला जाएगा।

5 मैचों की टी20 सीरीज के लिए स्क्वाड

टीम इंडिया: केएल राहुल (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, ईशान किशन, दीपक हुड्डा, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, वेंकटेश अय्यर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, आवेश खान, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक

साउथ अफ्रीका: टेंबा बावुमा (कप्तान), क्विंटन डिकॉक, रीजा हेंडरिक्स, हेनरिच क्लासेन, केशव महाराज, एडेन मारक्रम, डेविड मिलर, लुंगी एंगिडी, एनरिच नोर्टजे, वेन पार्नेल, ड्वेन प्रीटोरियस, कगिसो रबाडा, तबरेज शामसी, ट्रिस्टन स्टब्स, रसी वेन डर डुसेन, मार्को जेन्सन

Photo of author

Manoj kumar

मुझे क्रिकेट का जुनून बचपन से रहा है। क्रिकेट के प्रति प्रेम ने मुझे इसके बारे में लिखने के लिए प्रेरित किया। सचिन तेंदुलकर मेरे सबसे पसंदीदा खिलाड़ी हैं। करीब पांच वर्षों से इस खेल के बारे में लिख रहा हूं। आगे भी इसी तरह की रोचक खबरें लाने का प्रयास जारी रहेगा।

Leave a Comment