HomeIndia vs South AfricaIND vs SA 1st T20: भारत 61 रन से जीता, सीरीज में...

IND vs SA 1st T20: भारत 61 रन से जीता, सीरीज में 1-0 से आगे, शतकवीर सैमसन प्लेयर ऑफ द मैच

IND vs SA 1st T20I: भारत ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहल आती20 जीतकर चार मैचों की टी20 सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है।

India vs South Africa: डरबन के किंग्समीड मैदान पर खेले गए पहले टी20 मैच में भारत ने साउथ अफ्रीका को 61 रनों से शिकस्त दी। टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए भारत ने साउथ अफ्रीका के सामने 203 रन का टारगेट रखा था। जिसके जवाब में मेजबान टीम 141 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। इस धमाकेदार जीत की बदौलत भारत ने चार टी20 मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त भी बना ली है। शतक जड़ने वाले संजू सैमसन (Sanju Samson) को प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से सम्मानित किया गया।

- Advertisement -

202 रनों के जवाब में 141 पर ढेर साउथ अफ्रीका

भारत के 203 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए दक्षिण अफ्रीकी टीम 17.5 ओवर में 141 रन बनाकर ढेर हो गई। प्रोटियाज टीम की तरफ से विकेटकीपर बल्लेबाज हेनरिक क्लासेन ने सबसे ज्यादा 25 रन बनाए। गेंदबाजी में तीन विकेट लेकर दम दिखाने वाले गेराल्ड कोएत्जी ने बल्ले से भी दम दिखाया। उन्होंने 11 गेंदों में तीन छक्के जड़ 23 रन की इनिंग खेली। रयान रिकलेटन ने 21 और डेविड मिलर के बल्ले से 18 रन आए।

वरुण चक्रवर्ती और रवि बिश्नोई की स्पिन जोड़ी ने मिलकर 6 विकेट चटकाए। दोनों गेंदबाजों ने तीन-तीन विकेट साझा किए। आवेश खान ने 28 रन देकर दो विकेट अपने नाम किए। एक विकेट अर्शदीप सिंह को मिला।

ये भी पढ़ें | IND vs SA 1st T20: संजू सैमसन ने धुआंधार शतक जड़ रचा इतिहास, एक-एक के बाद तोड़े 5 महारिकॉर्ड

- Advertisement -

संजू सैमसन के दम पर भारत 200 पार

विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन के आतिशी शतक की बदौलत टीम इंडिया ने 8 विकेट के नुकसान पर 202 रनों का विराट स्कोर बनाया। सैमसन ने टी20 इंटरनेशनल करियर का दूसरा शतक लगाते हुए 50 गेंदों में 107 रनों की पारी खेली। इस पारी में उन्होंने 7 चौके और 10 गगनचुम्बी सिक्स जड़े। गौरतलब हो कि सैमसन ने बैक-टू-बैक दूसरा शतक लगाया। इस शतक के पहले उन्होंने बांग्लादेश के विरुद्ध 47 बॉल में 111 रन बनाए थे।

संजू के अलावा तिलक वर्मा ने तीन चौके और दो छक्के की मदद से 18 गेंदों में 33 रन कूटे। कप्तान सूर्यकुमार यादव 21 रन बनाकर पैट्रिक क्रुगर का शिकार बने। रिंकू सिंह ने 11 रनों का योगदान दिया।

साउथ अफ्रीका के दाएं हाथ के तेज गेंदबाज गेराल्ड कोएत्जी सबसे सफल गेंदबाज रहे। उन्होंने चार ओवर में 37 रन देकर तीन विकेट निकाले। मार्को जेन्सन, केशव महाराज, नकाबायोमजी पीटर और पैट्रिक क्रुगर ने एक-एक विकेट हासिल किया।

Manoj Kumar
Manoj Kumarhttps://ekcupcricket.com
मुझे क्रिकेट का जुनून बचपन से रहा है। क्रिकेट के प्रति प्रेम ने मुझे इसके बारे में लिखने के लिए प्रेरित किया। सचिन तेंदुलकर मेरे सबसे पसंदीदा खिलाड़ी हैं। करीब पांच वर्षों से इस खेल के बारे में लिख रहा हूं। आगे भी इसी तरह की रोचक खबरें लाने का प्रयास जारी रहेगा।
- Advertisment -

ताज़ा खबर