HomeIndia vs South AfricaIND vs SA 1st ODI, मैच प्रीव्यू: पिछली सीरीज का हिसाब चुकता...

IND vs SA 1st ODI, मैच प्रीव्यू: पिछली सीरीज का हिसाब चुकता करने उतरेगा भारत

IND vs SA 1st ODI, मैच प्रीव्यू: पिछली सीरीज का हिसाब चुकता करने उतरेगा भारत
Photo Source: Twitter

India vs South Africa ODI 2020: दक्षिण अफ्रीकी टीम करीब 5 साल बाद भारत दौरे पर वनडे सीरीज खेलने पहुंच गई है। इसके पहले उन्होंने 2015 में भारत का दौरा किया था और पांच मैचों की वनडे सीरीज में भारत को 3-2 से हराया था। अब टीम इंडिया के पास पिछली वनडे सीरीज में दक्षिण अफ्रीका के हाथों मिली हार का हिसाब चुकता करने का शानदार अवसर होगा। जबकि दक्षिण अफ्रीकी टीम भारत में जीत के सिलसिले को कायम रखने के इरादे से खेलेगी।

- Advertisement -

आमने-सामने का रिकॉर्ड

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच अभी तक 59 वनडे मैच खेले जा चुके हैं। 59 मैचों में से 23 मैच भारतीय टीम जीतने में सफल रही। वहीं 5 वनडे दक्षिण अफ्रीका ने जीते। एक मैच बिना नतीजे के समाप्त हुआ। वहीं दोनों टीमों के बीच भारतीय सरजमीं पर 21 वनडे मुकाबले खेले गए हैं। जिसमें से भारत ने 12 और दक्षिण अफ्रीका ने 9 मैच जीते। जबकि दक्षिण अफ्रीका की धरती पर दोनों टीमों ने 25 वनडे मैचों में हिस्सा लिया। 25 में से 9 मैच भारत ने जीते जबकि 15 मैचों में हार का सामना करना पड़ा। वहीं एक मैच रद्द हुआ था।

भारत में पिछली सीरीज का रिकॉर्ड

इसके पहले दक्षिण अफ्रीका ने 2015 में भारत का दौरा किया था, जहां दोनों टीमों के बीच पांच मैचों की वनडे सीरीज का आयोजन हुआ था। इस दौरे शुरुआत दक्षिण अफ्रीका ने कानपुर में भारत को 5 रनों से हराकर किया था। इसके बाद भारत ने इंदौर में दूसरा मैच 22 रनों से जीत कर सीरीज बराबर कर दी। तीसरा वनडे दक्षिण अफ्रीका और चौथा वनडे भारत ने जीतकर सीरीज एक बार फिर 2-2 की बराबरी पर ला दिया। लेकिन पांचवां वनडे जीतकर दक्षिण अफ्रीका ने सीरीज पर 3-2 से कब्जा कर लिया।

इन खिलाड़ियों पर होंगी नजरें

भारतीय टीम में हार्दिक पांड्या समेत शिखर धवन और भुवनेश्वर कुमार की वापसी हुई है। हार्दिक पांड्या के प्रदर्शन सभी की नजरें रहने वाली है। इसके अलावा खराब फॉर्म से जूझ रहे विराट कोहली के बल्ले से भी रनों की उम्मीद होगी। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ कोहली ने 27 मैचों की 25 पारियों में 127 रन बनाए हैं। वहीं हार्दिक पांड्या ने 8 मैचों में 41 रन बनाए और 5 विकेट हासिल किए हैं।

- Advertisement -

मैच की जानकारी

मैच: पहला वनडे, भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका, 2020

समय: 12 मार्च, दोपहर 1:30 बजे से

जगह: हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम, धर्मशाला

प्रसारण: स्टार स्पोर्ट्स, दूरदर्शन, हॉट स्टार (ऑनलाइन)

संभावित टीम

भारत: शिखर धवन, पृथ्वी शॉ, विराट कोहली (कप्तान), श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), मनीष पांडे, हार्दिक पांड्या, युजवेन्द्र चहल, कुलदीप यादव, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह

दक्षिण अफ्रीका: जानेमन मलान, क्विंटन डि कॉक (कप्तान/विकेटकीपर), फाफ डुप्लेसिस, टेम्बा बवुमा, रसी वेन डुसेन, हेनरिच क्लासेन, एंडील फेहलुकवायो, लुंगी एंगीडी, एनरिच नोर्टजे, केशव महाराज, जॉर्ज लिंडे

Manoj Kumar
Manoj Kumarhttps://ekcupcricket.com
मुझे क्रिकेट का जुनून बचपन से रहा है। क्रिकेट के प्रति प्रेम ने मुझे इसके बारे में लिखने के लिए प्रेरित किया। सचिन तेंदुलकर मेरे सबसे पसंदीदा खिलाड़ी हैं। करीब पांच वर्षों से इस खेल के बारे में लिख रहा हूं। आगे भी इसी तरह की रोचक खबरें लाने का प्रयास जारी रहेगा।
- Advertisment -

ताज़ा खबर