IND vs NZ, 2020: न्यूजीलैंड के खिलाफ दौरे के अंत में खेले जाने वाली दो टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान हो गया है। बीसीसीआई ने विराट कोहली की कप्तानी में 16 खिलाड़ियों की लिस्ट जारी की है। इस लिस्ट में रोहित शर्मा को युवा शुभमन गिल ने रिप्लेस किया है। जबकि पृथ्वी शॉ टेस्ट टीम में वापसी और मयंक अग्रवाल जगह बचाने में सफल रहे हैं। इसके अलावा नवदीप सैनी टीम में नया चेहरा हैं।
बता दे कि अंतिम व पांचवें टी-20 में विराट कोहली के आराम करने के फैसले के बाद रोहित शर्मा ने कप्तानी संभाली थी। तब बल्लेबाजी करते वक्त मांसपेशियों में खिचाव के बाद रोहित को मैदान छोड़ना पड़ा था। उन्होंने 60 रनों की दमदार पारी खेली थी। जिसके बाद वे दोबारा मैदान पर नहीं आए लोकेश राहुल ने उनका कार्यभार अपने कंधों पर लिया। रोहित की ये चोट इतनी गंभीर साबित हुई कि उन्हें वनडे और टेस्ट दोनों सीरीज से हाथ धोना पड़ा।
IND vs NZ Test Series 2020: रोहित शर्मा बाहर, इस युवा ने ली जगह
SL vs WI, 2020: वेस्टइंडीज की वनडे टीम का ऐलान, शिमरोन हेटमायर और एविन लुईस बाहर
कुलदीप यादव बाहर
चोटिल रोहित शर्मा के अलावा न्यूजीलैंड के खिलाफ घोषित 16 सदस्यीय टेस्ट टीम से बाहर होने वाले एकमात्र खिलाड़ी कुलदीप यादव हैं। इसके पहले कुलदीप यादव बांग्लादेश के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज का हिस्सा थे। लेकिन उन्हें एक भी टेस्ट खेलने का मौका नहीं मिला था। बाएं हाथ के स्पिन गेंदबाज कुलदीप यादव की जगह आर अश्विन और रवींद्र जडेजा को तरजीह दी गई थी।
नवदीप सैनी और शुभमन गिल नया चेहरा
न्यूजीलैंड के खिलाफ 2 टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए टीम में शामिल तेज गेंदबाज नवदीप सैनी और सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल ने अभी तक भारत के लिए एक भी टेस्ट मैच नहीं खेला है। मयंक अग्रवाल और पृथ्वी शॉ के रहते गिल को डेब्यू का मौका मिलता है या नहीं ये देखना दिलचस्प रहेगा। चूंकि ईशान्त शर्मा पूरी तरह से फिट नहीं है इसलिए नवदीप सैनी को डेब्यू का मौका दिया जा सकता है।
भारत की टेस्ट टीम
पृथ्वी शॉ, मयंक अग्रवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली (कप्तान), चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, हनुमा विहारी, रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, जसप्रीत बुमराह, उमेश यादव, मोहम्मद शमी, नवदीप सैनी, ईशान्त शर्मा