इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में जलवा बिखेरने के बाद भारतीय खिलाड़ी वापस नीली जर्सी में लौट आए हैं। साउथ अफ्रीका (South Affrica) के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया (Team India) दिल्ली में एकजुट हो गई है। बता दें कि श्रृंखला का पहला मुकाबला दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा। बीसीसीआई (BCCI) ने सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें साझा की हैं, जिसमें भारतीय खिलाड़ी अभ्यास करते हुए नजर आ रहे हैं।
इन तस्वीरों में कोच राहुल द्रविड़ तेज गेंदबाज उमरान मलिक (Umran Malik) और आवेश खान (Avesh khan) के साथ बातचीत करते हुए दिख रहे हैं। अन्य तस्वीर में भुवनेश्वर कुमार को अर्शदीप सिंह और विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन के साथ देखा जा सकता है। आईपीएल 2022 में शानदार प्रदर्शन के दम पर भारतीय टीम में वापसी करने वाले दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) भी मैदान पर दिखे। ऋषभ पंत और उमरान मलिक भी साथ दिख रहे हैं।
आईपीएल 2022 युवाओं के लिए बेहद खास रहा है। इस सीजन में जहां बड़े-बड़े नाम फ्लॉप साबित हुए, वहीं युवा खिलाड़ियों ने खुद को साबित करने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी। इसी का नतीजा है कि उमरान मलिक के रूप में 150 प्लस की रफ्तार से गेंद फेंकने वाला गेंदबाज भारत को मिला। साथ ही अपनी यॉर्कर से विपक्षियों को पस्त कर देने वाले अर्शदीप सिंह अब टीम इंडिया का हिस्सा है।
चूंकि साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज में जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी को आराम दिया गया है। ऐसे में उमरान मलिक और अर्शदीप सिंह के सामने के बार फिर खुद को बेहतर साबित करने की चुनौती होगी। वहीं दूसरी तरफ विराट कोहली और रोहित शर्मा की अनुपस्थिति में भारतीय बल्लेबाजी का भार केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत जैसे खिलाड़ियों पर होगा।
बता दें कि टीम इंडिया के पास दिल्ली में इतिहास रचने का मौका है। अगर भारतीय टीम दिल्ली में होने वाला पहला टी20 मैच जीत लीती है, तो वे लगातार 13 टी20 जीतने का वर्ल्ड रिकॉर्ड बना लेंगे। फिलहाल भारत और अफगानिस्तान लगातार 12 टी20 जीतने के बाद पहला स्थान साझा कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें-IND vs SA: पहले टी20 में ये जोड़ी करेगी ओपनिंग! इस प्लेइंग इलेवन के साथ खेले तो जीत पक्की