दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में चल रहे चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को 251/7 रनों के स्कोर पर रोक दिया। अब 2025 का चैंपियन बनने के लिए भारत को 252 रनों का लक्ष्य भेदना होगा। इसके पहले कप्तान रोहित शर्मा ने वनडे का लगातार 12वां और भारत ने 15वां टॉस हारा। उधर टॉस जीतकर न्यूजीलैंड के कप्तान मिचेल सेंटनर ने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया।
विल यंग और रचिन रवींद्र ने न्यूजीलैंड पारी की शुरुआत की। रचिन रवींद्र ने आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए हार्दिक पांड्या के दूसरे ओवर से 16 बटोरे। इस ओवर में उन्होंने एक सिक्स के अलावा दो चौके जड़े। देखते ही देखते कीवी टीम ने सात ओवर में 50 रन पूरे कर लिए। तेज गेंदबाजों की कुटाई होते देख कप्तान रोहित शर्मा ने फिरकी गेंदबाजों का रुख किया।
कैप्टन रोहित की ये चाल काम कर गई और वरुण चक्रवर्ती ने विल यंग (15) को LBW आउट कर भारत को पहली सफलता दिलाई। अब विकेट लेने की बारी कुलदीप यादव की थी। कुलदीप ने आते ही भारत को सबसे बड़ा विकेट दिलाया। उन्होंने पहली ही गेंद पर रचिन रवींद्र को बोल्ड कर ड्रेसिंग रूम का रास्ता दिखाया। मैदान छोड़ने के पहले रचिन ने 29 गेंदों में 37 रन बनाए। इसके बाद ब्लैककैप्स के खेमें में विकेट की बाढ़ आ गई। दिग्गज बल्लेबाज केन विलियमसन 11 और विकेटकीपर बल्लेबाज टॉम लेथम 14 रन बनाकर जल्दी आउट हो गए।
डेरिल मिचेल और माइकल ब्रेसवेल ने संवारी पारी
एक तरफ से जहां न्यूजीलैंड टीम के बल्लेबाज रन बनाने को संघर्ष कर रहे थे। वहीं डेरिल मिचेल और माइकल ब्रेसवेल ने अर्धशतकीय पारियों से टीम को 250 रनों का स्कोर पार कराया। मिचेल ने 101 गेंदों में 63 रनों की पारी खेली। इस दौरान उन्होंने तीन चौके लगाए। वहीं तीन चौके और दो छक्के जड़ते हुए ब्रेसवेल ने 40 बॉल में 53 रन जड़े दिए। इन दोनों के अलावा गेलं फिलिप्स ने भी 34 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली।
भारतीय टीम की तरफ से वरुण चक्रवर्ती और कुलदीप यादव ने दो-दो विकेट निकाले। वरुण ने 45 रन देकर और कुलदीप ने 40 रन देकर दो सफलताएं अपने नाम की। रवींद्र जडेजा को एक विकेट मिला। तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की झोली में भी एक विकेट आया।