HomeIndia vs New ZealandIND vs NZ 2nd T20: रोहित और चहल इतिहास रचने की दहलीज...

IND vs NZ 2nd T20: रोहित और चहल इतिहास रचने की दहलीज पर, धराशायी होंगे कई विश्व कीर्तिमान

IND vs NZ 2nd T20: रोहित और चहल इतिहास रचने की दहलीज पर, धराशायी होंगे कई विश्व कीर्तिमान
रोहित शर्मा और युजवेंद्र चहल

भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज का दूसरा और निर्णायक मुकाबला आज शाम 7:00 बजे से रांची में खेला जाएगा। 1-0 से आगे चल रही भारतीय टीम के पास इस मैच को जीतकर सीरीज पर कब्जा करने का मौका होगा। वहीं टिम साउदी की कप्तानी वाली न्यूज़ीलैंड टीम श्रृंखला 1-1 से बराबर करने के इरादे से उतरेगी।

- Advertisement -

रोहित शर्मा छक्कों का रिकॉर्ड बनाने के करीब

टीम इंडिया के नवनिर्मित टी-20 कप्तान रोहित शर्मा शानदार लय में हैं। याद दिला दें कि उन्होंने जयपुर में 48 रनों की पारी खेल भारतीय टीमकी जीत में मुख्य भूमिका निभाई थी। 48 रनों की उस पारी में हिटमैन के बल्ले से 2 छक्के निकले थे। जिसके बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में उनके कुल छक्कों की संख्या 449 पहुंच गई।

ये भी पढ़ेंIND vs NZ 2nd T20: जीत के बावजूद दूसरे मैच में रोहित कर सकते हैं 1 बड़ा बदलाव, देखें संभावित प्लेइंग XI

ऐसे में अगर रोहित आज के मैच में एक छक्का और लगा देते हैं, तो वे 450 अंतरराष्ट्रीय (तीनों प्रारूपों) छक्के पूरे करने वाले दुनिया के तीसरे बल्लेबाज बन जाएंगे। क्रिस गेल 553 छक्कों के साथ लिस्ट में सबसे ऊपर हैं। जबकि पाकिस्तान के शाहिद अफरीदी के खाते में 476 छक्के हैं।

- Advertisement -

युजवेंद्र चहल रच सकते हैं इतिहास

भारतीय लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल वर्ल्ड कप 2021 से बाहर चल रहे हैं। न्यूज़ीलैंड के खिलाफ पहले टी-20 मैच में भी उनको बाहर बैठना पड़ा था। अगर चहल दूसरा टी-20 खेलते हैं और 4 विकेट झटकने में कामयाब रहते हैं, तब वे भारत की तरफ से सबसे ज्यादा टी-20 विकेट लेने वाले गेंदबाज बन जाएंगे।

ये भी पढ़ेंIND vs NZ दूसरा टी-20: अगर आज का मैच हारा भारत, तो टी-20 रैंकिंग में पाकिस्तान हो जाएगा आगे

फिलहाल टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर में सबसे अधिक विकेट लेने वाले भारतीय जसप्रीत बुमराह हैं, जिन्होंने 55 टी-20 मैचों में 66 विकेट झटके हैं। चूंकि बुमराह को मौजूदा टी-20 श्रृंखला से आराम दिया गया है, ऐसे में चहल के पास दोबारा इस रिकॉर्ड को अपना बनाने का बेहतरीन अवसर मिल सकता है।

Manoj Kumar
Manoj Kumarhttps://ekcupcricket.com
मुझे क्रिकेट का जुनून बचपन से रहा है। क्रिकेट के प्रति प्रेम ने मुझे इसके बारे में लिखने के लिए प्रेरित किया। सचिन तेंदुलकर मेरे सबसे पसंदीदा खिलाड़ी हैं। करीब पांच वर्षों से इस खेल के बारे में लिख रहा हूं। आगे भी इसी तरह की रोचक खबरें लाने का प्रयास जारी रहेगा।
- Advertisment -

ताज़ा खबर