भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज का दूसरा मैच 7 विकेट से भारत ने जीता। इस जीत के दम पर मेजबानों ने सीरीज पर 2-0 की अजेय बढ़त भी बना ली। मैच के दौरान न्यूज़ीलैंड के ओपनर मार्टिन गप्टिल ने 31 रनों की पारी खेल सबसे अधिक टी-20 रनों का विश्व रिकॉर्ड भी तोड़ दिया।
इसके पहले ये रिकॉर्ड विराट कोहली के नाम पर था, जिन्होंने ने 95 टी-20 मैचों में 3227 रन बनाए थे। लेकिन 3248 रनों के साथ सबसे ज्यादा टी-20 रनों का ये वर्ल्ड रिकॉर्ड अब गप्टिल ने अपने नाम कर लिया है। इस मामले में रोहित शर्मा 3141 रनों के साथ तीसरे नंबर पर हैं। जबकि 2608 रन बनाने वाले एरॉन फिंच चौथे और आयरलैंड के पॉल स्टिरलिंग 2570 रन के साथ पांचवें नंबर पर रहे।
रोहित हिटमैन के 450 अंतरराष्ट्रीय छक्के पूरे
इसके अलावा 55 रनों की पारी में 5 छक्के लगाने वाले रोहित शर्मा ने भी 2 बड़े रिकॉर्ड अपने नाम किए। पारी का पहला छक्का जड़ते ही रोहित 450 अंतरराष्ट्रीय छक्के लगाने वाले पहले भारतीय और दुनिया के तीसरे खिलाड़ी बने। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले खिलाड़ियों में 553 छक्कों के साथ क्रिस गेल पहले नंबर पर हैं। जबकि 476 छक्के लगाने वाले शाहिद अफरीदी दूसरे पायदान पर मौजूद हैं।
टी-20 में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में रोहित-कोहली बराबर
55 रनों की पारी खेल रोहित शर्मा ने टी-20 में सबसे ज्यादा पचास प्लस पारी खेलने के मामले में पहला स्थान हासिल कर लिया है। रोहित के खाते में अब 29 फिफ्टी प्लस पारियां हो गई हैं। वहीं विराट कोहली भी 29 बार पचास या उससे ज्यादा रनों की पारी खेल चुके हैं। 25 अर्धशतक के साथ पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं। डेविड वॉर्नर 22 और मार्टिन गप्टिल 21 बार पचास या उससे ज्यादा रनों का आंकड़ा पार कर चुके हैं।