रोहित शर्मा की कप्तानी और राहुल द्रविड़ की कोचिंग में भारत की टी-20 टीम ने जीत का सिलसिला शुरू कर दिया है। न्यूज़ीलैंड के खिलाफ जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में भारत ने 5 विकेट से जीत दर्ज करते हुए तीन मैचों की टी-20 सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है। अब रांची में 19 नवंबर को होने वाला दूसरा मुकाबला जीतकर टीम इंडिया श्रृंखला भी अपने नाम लिखना चाहेगी।
पहले मैच में पूरी टीम एकजुट नजर आई और खिलाड़ियों ने बल्ले और गेंद से दमदार खेल दिखाया। भले ही मेजबान टीम ने श्रृंखला का पहला मैच जीत लिया, बावजूद इस जीत के दूसरे टी-20 में एक बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है।
अक्षर पटेल को बैठना पड़ सकता है बाहर
न्यूज़ीलैंड के विरुद्ध पहले टी-20 मुकाबले में अक्षर पटेल को बिना विकेट के खाली हाथ लौटना पड़ा। इसके अलावा उन्होंने 4 ओवर में 31 रन भी खर्च किए। इस साधारण खेल के बाद उनको रांची में होने वाले दूसरे मुकाबले से बाहर किया जा सकता है।
युजवेंद्र चहल कर सकते हैं वापसी
भारत के नंबर 1 लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल वर्ल्ड कप से बाहर होने के बाद न्यूज़ीलैंड के खिलाफ पहले मैच में भी बेंच पर नजर आए। हालांकि उनको ज्यादा दिनों तक बाहर रख पाना मुश्किल है। अब अक्षर पटेल के फीके प्रदर्शन के बाद रोहित चहल की तरफ रुख कर सकते हैं। अगर ऐसा होता है तब रविचंद्रन अश्विन और युजवेंद्र चहल की जोड़ी साथ दिखाई दे सकती है।
दूसरे टी-20 के लिए भारत की संभावित प्लेइंग 11
रोहित शर्मा (कप्तान), लोकेश राहुल, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, वेंकटेश अय्यर, आर अश्विन, युजवेंद्र चहल, भुवनेश्वर कुमार, दीपक चाहर, मोहम्मद सिराज