HomeIndia vs New ZealandIND vs NZ: आज रोहित कर सकते हैं ढेरों बदलाव, ऐसी नजर...

IND vs NZ: आज रोहित कर सकते हैं ढेरों बदलाव, ऐसी नजर आ सकती है भारत की प्लेइंग XI

IND vs NZ 1st T20, Possible XI
न्यूज़ीलैंड के खिलाफ पहले टी-20 के लिए भारत के संभावित XI

IND vs NZ 1st T20, Possible XI: ऑस्ट्रेलिया के चैंपियन बनने के साथ ही टी-20 वर्ल्ड कप 2021 की समाप्ति हो गई है। अब 17 नवंबर से न्यूज़ीलैंड का भारत दौरा शुरू हो रहा है। तीन मैचों की टी-20 सीरीज का पहला मैच आज (बुधवार) को जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेला जाएगा।

- Advertisement -

गौरतलब हो कि विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी जैसे बड़े नामों को श्रृंखला में आराम दिया गया है। वहीं विराट की जगह रोहित शर्मा को टी-20 का नया कप्तान चुन लिया गया है। अब नए कोच (राहुल द्रविड़) और रोहित के फुल टाइम कप्तान बनते ही भारत की प्लेइंग 11 में ढेरों बदलाव देखने को मिल सकते हैं।

ओपनिंग जोड़ी

रोहित शर्मा और केएल राहुल की जोड़ी ने वर्ल्ड कप के आखिरी तीन मैचों में दमदार खेल दिखाया था। अफगानिस्तान के खिलाफ दोनों ने 140, स्कॉटलैंड के खिलाफ 70 और नामीबिया के खिलाफ 86 रनों की साझेदारी निभाई थी। जबकि न्यूज़ीलैंड के विरुद्ध ईशान किशन और केएल राहुल ओपनिंग में नजर आए थे। ऐसे में रोहित-राहुल जयपुर में भी टीम को शानदार शुरुआत दिलाना चाहेंगे।

मध्यक्रम की जिम्मेदारी

इसके पहले मध्यक्रम की जिम्मेदारी ज्यादातर कोहली के कंधों पर होती थी। लेकिन उनकी गैरमौजूदगी में नंबर 3 पर ईशान किशन नजर आ सकते हैं। वर्ल्ड कप में राहुल-ईशान से ओपनिंग कराने की भूल शायद भारतीय टीम इस बार दोहराना नहीं चाहेगी। नंबर 4 पर सूर्यकुमार यादव और नंबर 5 पर श्रेयस अय्यर का आना भी करीब-करीब तय है।

- Advertisement -

ऋषभ पंत को करना होगा मैच फिनिश

हार्दिक पांड्या के बाहर होने के बाद मैच फिनिश करने का काम अब विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को निभाना होगा। पंत फिलहाल शानदार फॉर्म में हैं, उनको केवल विकेट के पीछे थोड़ी बहुत सुधार करने की जरूरत है।

वेंकटेश अय्यर पर लगा सकते हैं दांव

लंबे समय से हार्दिक पांड्या पर निर्भर रहने के कारण भारतीय टीम फिलहाल दूसरा ऑलराउंडर नहीं खोज पाई है। लेकिन आईपीएल 2021 में वेंकटेश अय्यर के रूप एक ऐसा नाम सामने आया जो दमदार बल्लेबाजी के अलावा विकेट चटकाने की क्षमता भी रखता है।

उन्होंने आईपीएल के इस सीजन में 10 मैचों में 370 रन बनाने के अलावा 3 विकेट भी झटके थे। हालांकि वेंकटेश ओपनिंग करते हैं, ऐसे में उनको किस स्थान पर मौका मिलेगा ये देखना दिलचस्प होगा।

2 तेज और 2 स्पिन गेंदबाजों को मिल सकता है मौका

भारतीय पिच पर स्पिनर्स को मदद मिलने की संभवना अक्सर रहती है। ऐसे में इन्फॉर्म गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन और युजवेंद्र चहल स्पिन डिपार्टमेंट संभाल सकते हैं। वहीं तेज गेंदबाजों में भुवनेश्वर कुमार और दीपक चाहर को मौका मिल सकता है।

भारत की संभावित प्लेइंग XI

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), वेंकटेश अय्यर, आर अश्विन, युजवेंद्र चहल, भुवनेश्वर कुमार, दीपक चाहर

Manoj Kumar
Manoj Kumarhttps://ekcupcricket.com
मुझे क्रिकेट का जुनून बचपन से रहा है। क्रिकेट के प्रति प्रेम ने मुझे इसके बारे में लिखने के लिए प्रेरित किया। सचिन तेंदुलकर मेरे सबसे पसंदीदा खिलाड़ी हैं। करीब पांच वर्षों से इस खेल के बारे में लिख रहा हूं। आगे भी इसी तरह की रोचक खबरें लाने का प्रयास जारी रहेगा।
- Advertisment -

ताज़ा खबर