भारतीय टीम ने आयरलैंड दौरे की शुरुआत जीत के साथ कर दी है। उन्होंने आयरलैंड को पहले टी20 मैच में 7 विकेट से हरा दिया। हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की कप्तानी में ये भारत की पहली जीत रही। अब टीम इंडिया सीरीज में 1-0 से आगे है। दूसरा और आखिरी मैच 28 जून को डबलिन में खेला जाएगा। इस मैच को जीतकर भारत के पास सीरीज जीतने का मौका होगा। दूसरे मैच में कप्तान हार्दिक पांड्या दो बदलाव कर सकते हैं।
दूसरे मैच में बदलाव की उम्मीद
28 जून को होने वाले दूसरे टी20 में हार्दिक पांड्या भारतीय प्लेइंग इलेवन में दो फेरबदल करते नजर आ सकते हैं। बता दें कि चोट के चलते ऋतुराज गायकवाड़ पहले मैच में ओपनिंग करने नहीं आए थे। उनकी जगह दीपक हुड्डा ने पारी का आगाज किया था। ऐसे में दूसरे मैच में एक बार फिर दीपक हुड्डा और ईशान किशन ओपनिंग कर सकते हैं। जबकि नंबर 3 पर राहुल त्रिपाठी को डेब्यू का मौका दिया जा सकता है। इस मैच से गायकवाड़ को बाहर बैठना पड़ सकता है। दूसरे बदलाव के तौर पर ऑलराउंडर अक्षर पटेल की जगह तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह भी डेब्यू करते दिखाई दे सकते हैं।
डेब्यू मैच में महंगे साबित हुए उमरान मलिक
आयरलैंड के खिलाफ पहले टी20 में तेज गेंदबाज उमरान मलिक ने डेब्यू किया। पर प्रदर्शन के हिसाब से उनके लिए मैच कुछ खास नहीं रहा। उन्होंने एक ओवर में 14 रन खर्च किए। हालांकि मैच के बाद हार्दिक पांड्या ने कहा कि इस मैच में उनको (उमरान मलिक) ज्यादा मौके नहीं मिल पाए। उन्होंने अपनी फ्रेंचाइजी के लिए बढ़िया खेल दिखाया है। उम्मीद की कि अगले मैच में उनको पूरे मौके मिलेंगे। इसके अलावा भुवनेश्वर कुमार ने भी दूसरे मैच में आऊर खिलाड़ियों के डेब्यू की बात कही।
दूसरे मैच के लिए भारत की संभावित प्लेइंग XI
दीपक हुड्डा, ईशान किशन, राहुल त्रिपाठी, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या (कप्तान), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), भुवनेश्वर कुमार, आवेश खान, युजवेंद्र चहल, उमरान मलिक, अर्शदीप सिंह