Search
Close this search box.

IND vs IRE 1ST T20: हार्दिक पांड्या ने जीता टॉस, इन 11 खिलाड़ियों को मिली जगह, उमरान मलिक का डेब्यू

IND vs IRE 1ST T20: हार्दिक पांड्या ने जीता टॉस, इन 11 खिलाड़ियों को मिली जगह, उमरान मलिक का डेब्यू
IND vs IRE 1ST T20: हार्दिक पांड्या ने जीता टॉस, इन 11 खिलाड़ियों को मिली जगह, उमरान मलिक का डेब्यू

पूरे चार साल बाद टीम इंडिया एक बार फिर आयरलैंड के दौरे पर है। इस बार टीम इंडिया हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की अगुवाई में आयरलैंड का दौरा कर रही है। वहीं 2018 में जब भारत ने इस देश का दौरा किया था, तब टीम के कप्तान विराट कोहली (Virat kohli) थे। कोहली की कप्तानी में भारत ने दो मैच की टी20 सीरीज 2-0 से जीती थी।

हेड टु हेड रिकॉर्ड

भारत और आयरलैंड (India vs Ireland) के बीच अब तक तीन टी20 इंटरनेशनल खेले गए हैं। तीनों ही मैच भारत ने जीते। भारत ने सबसे पहले टी20 वर्ल्ड कप में आयरलैंड को 8 विकेट से हराया था। इसके बाद 2018 के दौरे पर टीम इंडिया ने पहला मैच 76 रन से जीता था। इसके बाद दूसरा मैच भारत ने 143 रनों के विशालकाय अंतर से जीता था।

टॉस

टीम इंडिया के कप्तान हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है।

भारत के लिए तेज गेंदबाज उमरान मलिक ने किया डेब्यू

साउथ अफ्रीका के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज में मौका न पाने वाले तेज गेंदबाज उमरान मलिक (Umran Malik) ने आखिरकार टी20 अंतरराष्ट्रीय में डेब्यू कर लिया। आज उनके लिए ऐतिहासिक दिन है। वे भारत के लिए इस फॉर्मेट में डेब्यू करने वाले 98वें खिलाड़ी बन गए हैं। बता दें कि आईपीएल 2022 में उमरान मलिक ने शानदार गेंदबाजी की थी। उन्होंने टूर्नामेंट में 22 विकेट झटके थे।

इसके अलावा दीपक हुड्डा और सूर्यकुमार यादव की भी टीम में वापसी हुई है। साउथ अफ्रीका के खिलाफ पांचों मैच खेलने वाले हर्षल पटेल को इस बार मौका नहीं मिला है।

IND vs IRE 1ST T20 भारत की प्लेइंग इलेवन

ईशान किशन, ऋतुराज गायकवाड़, दीपक हुड्डा, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या (कप्तान), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, आवेश खान, उमरान मलिक, युजवेन्द्र चहल