इंग्लैंड की टीम इस समय भारत के दौरे पर तीन मैचों की वनडे सीरीज खेल रही है। इस सीरीज को चैंपियंस ट्रॉफी की तैयारी के तौर पर देखा जा रहा है। नागपुर में पहले वनडे में भारत ने 4 विकेट से जीत हासिल कर तैयारियों को पुख्ता करने के संकेत दिए हैं। साथ ही उन्होंने शृंखला में 1-0 की लीड हासिल कर ली है।
अब भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच दूसरा वनडे कटक के बाराबती स्टेडियम (Barabati Stadium Cuttack) में रविवार 9 फरवरी को खेला जाएगा। इस मैदान के आंकड़े टीम इंडिया की जीत की ओर इशारा कर रहे हैं। बता दें कि अगर भारत दूसरा मुकाबले जीतने में सफल रहता है, तो वे सीरीज में 2-0 से अजेय हो जाएंगे। जबकि इंग्लैंड की स्थिति इसके उलट है। दूसरा मैच हारने पर मेहमान इंग्लैंड के हाथ से सीरीज भी निकल जाएगी।
बाराबती स्टेडियम कटक में भारत का वनडे रिकॉर्ड
कटक के बाराबती स्टेडियम में भारत ने कुल मिलाकर 17 वनडे खेले हैं। 17 में से टीम इंडिया को 13 मैचों में जीत मिली। जबकि केवल 4 मैच विपक्षी टीम ने जीते। इसका मतलब कटक में भारत का सक्सेस रेट 76 प्रतिशत का रहा है। इस मैदान पर एकदिवसीय मैचों के दौरान भारतीय टीम की टक्कर इंग्लैंड के साथ पांच बार हुई है। पांच में भारत ने तीन मैचों में बाजी अपने नाम की। बाकी दो बार जीत इंग्लैंड के हाथ आई।
18 साल से कटक में अजेय है भारत
बाराबती स्टेडियम के वनडे इतिहास को उठाकर देखें तो यहां पर टीम इंडिया 18 साल से कोई वनडे नहीं हारी है। आखिरी बार इस मैदान पर साल 2003 में न्यूजीलैंड ने भारत को हराया था। तब से कटक में भारतीय टीम लगातार सात वनडे जीत चुकी है। इस दौरान दो बार उन्होंने इंग्लैंड को भी हराया है। यहां पर आखिरी मैच 2019 में भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेला गया था, जिसे विराट कोहली की अगुवाई में भारत ने 4 विकेट अपने नाम किया था।
ये भी पढ़ें-
IND vs ENG: दूसरे वनडे में वापसी कर सकते हैं विराट कोहली, हो सकते हैं 2 बड़े बदलाव
अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय, देखें बुमराह और जडेजा का नंबर