IND vs ENG 3rd Test: इतिहास रचने की दहलीज पर शुभमन गिल, मात्र इतने रन की जरूरत

Shubman Gill upcoming record: भारत और इंग्लैंड के बीच लॉर्ड्स टेस्ट में शुभमन गिल महारिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं।

Manoj Kumar

July 9, 2025

Shubman Gill IND vs ENG 3rd Test: इंग्लैंड के खिलाफ पिछले दो टेस्ट मैचों में रिकॉर्ड्स का अंबार लगा चुके शुभमन गिल तीसरे टेस्ट मैच में भी बड़े रिकॉर्ड के नजदीक हैं। बता दें कि भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरा टेस्ट लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर 10 जुलाई से शुरू हो रहा है। इस मैच में कप्तान गिल इंग्लैंड की सरजमीं पर एक सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बनाने के करीब हैं।

इंग्लैंड में एक टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन राहुल द्रविड़ के नाम पर है। द्रविड़ ने साल 2002 में इंग्लैंड के दौरे पर चार टेस्ट की छह पारियों में 602 रन बनाए थे। उस सीरीज में द्रविड़ ने तीन शतक और एक अर्धशतक लगाया था। इधर दो टेस्ट मैच समाप्त होने के बाद शुभमन गिल एंडरसन-तेंदुलकर 2025 सीरीज में 585 रन बना चुके हैं। उनको राहुल द्रविड़ का रिकॉर्ड तोड़ने के लिए मात्र 18 रनों की जरूरत है।

इंग्लैंड के दौरे पर एक टेस्ट सीरीज में सर्वाधिक रन बनाने वाले दूसरे भारतीय विराट कोहली हैं। कोहली ने 2018 में पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में 593 रन जड़े थे। ऐसे में लॉर्ड्स टेस्ट में होने वाले तीसरे टेस्ट में 9 रन बनाने पर शुभमन गिल पहले तो विराट कोहली को पीछे छोड़ेंगे और फिर 18 रन बनाते ही राहुल द्रविड़ को पीछे छोड़ इंग्लैंड में एक टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बन जाएंगे।

ये भी पढ़ें- IND vs ENG 3rd Test: प्लेइंग XI में कप्तान गिल कर सकते हैं 3 बड़े बदलाव, बुमराह की वापसी तय

इंग्लैंड में एक टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय

राहुल द्रविड़- 602 रन, 2002

विराट कोहली- 593 रन, 2018

शुभमन गिल- 585* रन, 2025

सुनील गावस्कर- 542 रन, 1979

राहुल द्रविड़- 461 रन, 2011

भारत-इंग्लैंड मौजूदा टेस्ट सीरीज में शुभमन गिल ने चार पारियों में तीन शतक जड़ते हुए करीब 146 की औसत से 585 रन बना लिए हैं। वह सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले नंबर वन बल्लेबाज हैं।

Photo of author

Manoj Kumar

मुझे क्रिकेट का जुनून बचपन से रहा है। क्रिकेट के प्रति प्रेम ने मुझे इसके बारे में लिखने के लिए प्रेरित किया। सचिन तेंदुलकर मेरे सबसे पसंदीदा खिलाड़ी हैं। करीब पांच वर्षों से इस खेल के बारे में लिख रहा हूं। आगे भी इसी तरह की रोचक खबरें लाने का प्रयास जारी रहेगा।