भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल पाकिस्तान के दिग्गज बल्लेबाज शाहिद अफरीदी का विश्व कीर्तिमान तोड़ते हुए नजर आ सकते हैं। अफरीदी के वर्ल्ड रिकॉर्ड को ध्वस्त करने के लिए यशस्वी को केवल 11 छक्कों की जरूरत है।
दरअसल टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 50 छक्के जड़ने का वर्ल्ड रिकॉर्ड पाकिस्तान के तूफानी बल्लेबाज शाहिद अफरीदी ने बनाया है। अफरीदी ने 46 पारियों में 50 छक्के पूरे किए थे। वहीं दूसरी तरफ टीम इंडिया के ओपनिंग बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल 19 मैचों की 36 पारियों में 39 छक्के लगा चुके हैं। अब अगर जायसवाल भारत और इंग्लैंड के बीच होने वाली टेस्ट शृंखला के दौरान 9 पारियों में 11 छक्के लगा देते हैं, तो वह अफरीदी का रिकॉर्ड तोड़कर टेस्ट में सबसे तेज 50 छक्के लगाने वाले नंबर वन बल्लेबाज बन जाएंगे।
टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 50 छक्के
टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 50 सिक्स लगाने वाले खिलाड़ियों में शाहिद अफरीदी के बाद दूसरे नंबर पर रोहित शर्मा का नाम मौजूद है। रोहित ने 30 मैचों की 51 पारियों में पचास छक्के पूरे किए थे। इसके बाद न्यूजीलैंड ने टिम साउदी ने 60 पारियों में इस काम को किया था। इंग्लैंड के एंड्रयू फ्लिंटऑफ ने 71 और ऑस्ट्रेलिया के एडम गिलक्रिस्ट ने 74 पारियों में 50-50 छक्के जड़े थे।
टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 50 छक्के जड़ने वाले टॉप-5 खिलाड़ी
शाहिद अफरीदी- 46 पारी
रोहित शर्मा- 51 पारी
टिम साउदी- 60 पारी
एंड्रयू फ्लिंटऑफ- 71 पारी
एडम गिलक्रिस्ट- 74 पारी