इंग्लैंड के खिलाफ भारत के टॉप-5 टेस्ट बल्लेबाज और गेंदबाज

IND vs ENG 2025: टेस्ट क्रिकेट में इंग्लैंड के खिलाफ भारतके टॉप-5 बल्लेबाज और गेंदबाज

Manoj Kumar

June 13, 2025

इन दिनों टीम इंडिया इंग्लैंड दौरे पर है। इस दौरे पर भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का आयोजन किया जा रहा है। सीरीज का पहला टेस्ट 20 जून से लीड्स में खेला जाएगा। विराट कोहली, रोहित शर्मा और आर अश्विन जैसे स्टार खिलाड़ी संन्यास के बाद लाल गेंद से खेलते हुए नजर नहीं आएंगे। क्रिकेट के हर फॉर्मेट में इन खिलाड़ियों का दबदबा रहा है। चूंकि भारतीय टेस्ट टीम इंग्लैंड से भिड़ने से जा रही है, तो चलिए एक नजर डालते हैं इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने और सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले भारतीय खिलाड़ियों पर।

ENG के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय

इंग्लैंड के विरुद्ध टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन सचिन तेंदुलकर के बल्ले से निकले हैं। सचिन ने 32 मैचों की 53 पारियों में 2535 रन बनाए हैं। उन्होंने 7 शतक समेत 13 अर्धशतक भी लगाए। दूसरे नंबर 2483 रन बनाने वाले सुनील गावस्कर मौजूद हैं। 28 मैचों की 50 पारियों में 1991 रन बनाने वाले विराट कोहली तीसरे नंबर पर नजर आ रहे हैं। इसके बाद राहुल द्रविड़ (1950) और गुंडप्पा विश्वनाथ (1880) का नाम अंकित हैं। इंग्लैंड के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप-5 भारतीय-

सचिन तेंदुलकर- 2535

सुनील गावस्कर- 2483

विराट कोहली- 1991

राहुल द्रविड़- 1950

गुंडप्पा विश्वनाथ- 1880

ENG के खिलाफ सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय

ऑफ स्पिन गेंदबाज आर अश्विन ने इंग्लैंड के विरुद्ध सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट निकाले हैं। 24 मैचों की 45 पारियों में उनके नाम 114 विकेट दर्ज हैं। 95 विकेट के साथ भगवत चंद्रशेखर दूसरे पायदान पर हैं। 92 विकेट लेने वाले अनिल कुंबले इंग्लैंड के खिलाफ सर्वाधिक विकेट लेने वाले भारतीय में तीसरे स्थान पर हैं। इसके बाद 85-85 विकेट चटकाने वाले बिशन बेदी और कपिल देव शामिल हैं। इंग्लैंड के खिलाफ सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टॉप-5 भारतीय-

आर अश्विन- 114

भगवत चंद्रशेखर- 95

अनिल कुंबले- 92

बिशन बेदी- 85

कपिल देव- 85

Photo of author

Manoj Kumar

मुझे क्रिकेट का जुनून बचपन से रहा है। क्रिकेट के प्रति प्रेम ने मुझे इसके बारे में लिखने के लिए प्रेरित किया। सचिन तेंदुलकर मेरे सबसे पसंदीदा खिलाड़ी हैं। करीब पांच वर्षों से इस खेल के बारे में लिख रहा हूं। आगे भी इसी तरह की रोचक खबरें लाने का प्रयास जारी रहेगा।