इन दिनों टीम इंडिया इंग्लैंड दौरे पर है। इस दौरे पर भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का आयोजन किया जा रहा है। सीरीज का पहला टेस्ट 20 जून से लीड्स में खेला जाएगा। विराट कोहली, रोहित शर्मा और आर अश्विन जैसे स्टार खिलाड़ी संन्यास के बाद लाल गेंद से खेलते हुए नजर नहीं आएंगे। क्रिकेट के हर फॉर्मेट में इन खिलाड़ियों का दबदबा रहा है। चूंकि भारतीय टेस्ट टीम इंग्लैंड से भिड़ने से जा रही है, तो चलिए एक नजर डालते हैं इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने और सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले भारतीय खिलाड़ियों पर।
ENG के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय
इंग्लैंड के विरुद्ध टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन सचिन तेंदुलकर के बल्ले से निकले हैं। सचिन ने 32 मैचों की 53 पारियों में 2535 रन बनाए हैं। उन्होंने 7 शतक समेत 13 अर्धशतक भी लगाए। दूसरे नंबर 2483 रन बनाने वाले सुनील गावस्कर मौजूद हैं। 28 मैचों की 50 पारियों में 1991 रन बनाने वाले विराट कोहली तीसरे नंबर पर नजर आ रहे हैं। इसके बाद राहुल द्रविड़ (1950) और गुंडप्पा विश्वनाथ (1880) का नाम अंकित हैं। इंग्लैंड के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप-5 भारतीय-
सचिन तेंदुलकर- 2535
सुनील गावस्कर- 2483
विराट कोहली- 1991
राहुल द्रविड़- 1950
गुंडप्पा विश्वनाथ- 1880
ENG के खिलाफ सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय
ऑफ स्पिन गेंदबाज आर अश्विन ने इंग्लैंड के विरुद्ध सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट निकाले हैं। 24 मैचों की 45 पारियों में उनके नाम 114 विकेट दर्ज हैं। 95 विकेट के साथ भगवत चंद्रशेखर दूसरे पायदान पर हैं। 92 विकेट लेने वाले अनिल कुंबले इंग्लैंड के खिलाफ सर्वाधिक विकेट लेने वाले भारतीय में तीसरे स्थान पर हैं। इसके बाद 85-85 विकेट चटकाने वाले बिशन बेदी और कपिल देव शामिल हैं। इंग्लैंड के खिलाफ सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टॉप-5 भारतीय-
आर अश्विन- 114
भगवत चंद्रशेखर- 95
अनिल कुंबले- 92
बिशन बेदी- 85
कपिल देव- 85