India squad update for 5tht Test: इंग्लैंड के खिलाफ पांचवें टेस्ट मैच से विकेटकीपर बल्लेबाज और उपकप्तान ऋषभ पंत चोट के चलते बाहर हो गए हैं। मालूम हो कि पंत को मैनचेस्टर में खेले गए चौथे टेस्ट की पहली पारी के दौरान दाहिने पैर में चोट आई थी। रिटायर्ड हर्ट होने के बावजूद वह पहली पारी में दोबारा बैटिंग के लिए उतरे थे। हालांकि दूसरी पारी में उनको बल्लेबाजी करने की जरूरत नहीं पड़ी थी।
ऋषभ पंत की जगह एन जगदीशन शामिल
भारत और इंग्लैंड के बीच पांचवां और आखिरी टेस्ट 31 जुलाई से लंदन के केनिंगटन ओवल में खेला जाएगा। इस मैच के लिए बीसीसीआई ने भारतीय दल में दो बदलाव किए हैं। ऋषभ पंत के स्थान पर विकेटकीपर बल्लेबाज एन जगदीशन को शामिल किया गया है। 29 वर्षीय एन जगदीशन ने प्रथम श्रेणी क्रिकेट में 52 मैचों की 79 पारियों में 3373 रन बनाए हैं, जिसमें 321 रन उनका हाई स्कोर रहा है।
नेट प्रैक्टिस के दौरान अंगूठे की चोट के कारण चौथे टेस्ट से बाहर होने वाले बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह को दोबारा स्क्वाड में शामिल कर लिया गया। हालांकि उनको मौजूदा सीरीज में खेलने का मौका फिलहाल नहीं मिला है। अब देखना दिलचस्प होगा कि अर्शदीप को सीरीज के आखिरी मैच में खेलने और टेस्ट डेब्यू करने का मौका मिलता है या नहीं।
IND vs ENG 5th Test: भारत का अपडेटेड स्क्वाड
शुभमन गिल (कप्तान), एन जगदीशन (विकेटकीपर), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साईं सुदर्शन, अभिमन्यु ईश्वरण, करुण नायर, रवींद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), वॉशिंग्टन सुदंर, शार्दूल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, आकाश दीप, अंशुल कंबोज, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह
ये भी पढ़ें: IND vs ENG: चौथे टेस्ट में लगे 5 शतक, बल्लेबाजों की टॉप-10 लिस्ट में बड़े उलटफेर
ये भी पढ़ें: WTC Points Table Update: भारत-इंग्लैंड चौथा टेस्ट ड्रॉ होने के बाद पॉइंट्स टेबल पर एक नजर










