IND vs ENG 5th Test: भारत की प्लेइंग XI में बड़े उलटफेर, 4 धुरंधरों की वापसी, बुमराह बाहर

IND vs ENG 5th Test: भारत और इंग्लैंड के बीच पांचवें टेस्ट के लिए टॉस और प्लेइंग XI अपडेट

Manoj Kumar

July 31, 2025

India Playing XI IND vs ENG 5th Test

केनिंग्टन ओवल में पांचवें टेस्ट में बेन स्टोक्स की जगह कप्तानी कर रहे ओली पोप ने टॉस जीत लिया है। टॉस जीतकर उन्होंने पहले गेंदबाजी करने फैसला किया है। इसी के साथ भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने लगातार पांच टॉस हार चुके हैं। जी हां वह सीरीज के पांचों मैच में टॉस जीतने में नाकाम रहे हैं।

भारत के प्लेइंग इलेवन में बड़े उलटफेर

इंग्लैंड के खिलाफ पांचवें टेस्ट की प्लेइंग XI में भारत की तरफ से चार बड़े बदलाव किए गए हैं। बता दें कि जहां जसप्रीत बुमराह को आराम दिया गया है वहीं ऋषभ पंत पैर में चोट के कारण इस मैच के लिए उपलब्ध नहीं हैं। जबकि शार्दूल ठाकुर और अंशुल कंबोज को खराब प्रदर्शन के चलते बाहर बैठना पड़ा है।

इन खिलाड़ियों की जगह पर करुण नायर, ध्रुव जुरेल, आकाश दीप और प्रसिद्ध कृष्णा आज का मैच खेल रहे हैं।

भारत की प्लेइंग XI: यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साईं सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), करुण नायर, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, वॉशिंग्टन सुंदर, आकाश दीप, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज

इंग्लैंड ने किए 4 बदलाव

पांचवें टेस्ट के लिए इंग्लैंड की प्लेइंग XI में चार बदलाव नजर आ रहे हैं। सबसे बड़ा बदलाव बेन स्टोक्स के रूप में हुआ है। चोट के कारण स्टोक्स इस मैच का हिस्सा नहीं है और उनकी जगह ओली पोप टीम की कप्तानी करेंगे। जेकेब बेथेल, गस अटकिंसन, जैमी ओवर्टन और जॉश टंग को पांचवें टेस्ट के लिए शामिल किया गया है। जबकि बेन्स स्टोक्स के अलावा जोफ्रा आर्चर, ब्राइडन कार्स को आराम दिया गया है। वहीं शोएब बशीर को मौका नहीं मिला है।

इंग्लैंड प्लेइंग XI: जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप (कप्तान), हैरी ब्रूक, जेकेब बेथेल, जैमी स्मिथ, क्रिस वोक्स, गस अटकिंसन, जैमी ओवर्टन, जॉश टंग

Photo of author

Manoj Kumar

मुझे क्रिकेट का जुनून बचपन से रहा है। क्रिकेट के प्रति प्रेम ने मुझे इसके बारे में लिखने के लिए प्रेरित किया। सचिन तेंदुलकर मेरे सबसे पसंदीदा खिलाड़ी हैं। करीब पांच वर्षों से इस खेल के बारे में लिख रहा हूं। आगे भी इसी तरह की रोचक खबरें लाने का प्रयास जारी रहेगा।