Shubman Gill Eyes On Big Record: लॉर्ड्स में खेले गए तीसरे टेस्ट मैच में खामोश रहने के बाद शुभमन गिल का बल्ला मैनचेस्टर में दोबारा जमकर बरसा। याद दिला दें कि पहले दो टेस्ट मैचों में तीन शतक जड़ने वाले भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान गिल लॉर्ड्स में केवल 16 और 6 रन बना पाए थे। इसके बाद उन्होंने चौथे टेस्ट मैच में शतक जड़ा और भारत को हार के मुंह से निकाला। अब केनिंग्टन ओवल में होने वाले पांचवें टेस्ट Shubman Gill एक और महारिकॉर्ड अपनी रिकॉर्ड बुक में जोड़ सकते हैं।
ऐतिहासिक रिकॉर्ड से 53 रन दूर शुभमन गिल
भारत के लिए एक टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर के नाम पर दर्ज है। साल 1971 में गावस्कर ने वेस्टइंडीज के खिलाफ चार टेस्ट की आठ इनिंग में 774 रन जोड़े थे। इस दौरान उनके बल्ले से चार शतक शतक और तीन अर्धशतक आए थे। वहीं दूसरी तरफ शुभमन गिल ने भारत-इंग्लैंड मौजूदा टेस्ट सीरीज के चार मैचों की आठ पारियों में 722 रन बना लिए हैं। ऐसे में ओवल में 53 रन और बनाते ही गिल सुनील गावस्कर का 54 साल पुराना महारिकॉर्ड धराशायी कर देंगे।
इतना ही नहीं 11 रन बनाने पर शुभमन गिल एक टेस्ट सीरीज में सर्वाधिक रन बनाने वाले दूसरे भारतीय बन जाएंगे। फिलहाल सुनील गावस्कर दूसरे पायदान पर भी विराजमान हैं। उन्होंने 1978 में वेस्टइंडीज के दौरे पर 6 टेस्ट की 9 पारियों में 732 रन बनाए थे। लिस्ट में नंबर चार पर यशस्वी जायसवाल हैं, जिन्होंने 2024 में इंग्लैंड के खिलाफ होम सीरीज में 712 रन जड़े थे। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2014 में 692 रन बनाने वाले विराट कोहली नंबर 5 पर हैं।
एक टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन (भारत के लिए)
सुनील गावस्कर- 774 (vs WI, 1971)
सुनील गावस्कर- 732 (vs WI, 1978)
शुभमन गिल- 722 (vs ENG, 2025)
यशस्वी जायसवाल- 712 (vs ENG, 2024)
विराट कोहली- 692 (vs AUS, 2014)










