टीम इंडिया को एंडरसन-तेंदुलकर 2025 ट्रॉफी बचाने के लिए केनिंग्टन ओवल में होने वाले पांचवां और आखिरी टेस्ट मैच किसी भी सूरत में जीतना होगा। चार मैच खत्म होने के बाद इंग्लैंड शृंखला में 2-1 से आगे है। इस स्थिति में भारत सीरीज जीत तो नहीं सकता पर ओवल में जीत का झंडा गाड़कर उनके पास सीरीज बराबर करने का मौका जरूर होगा। वहीं दूसरी तरफ बेन स्टोक्स आखिरी मुकाबला जीतकर सीरीज जीतने के इरादे से उतरेंगे। बता दें कि पांचवां टेस्ट 31 जुलाई से शुरू होना है।
5वें टेस्ट में तीन बड़े बदलाव की संभावना
गौरतलब हो कि विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत इंग्लैंड के विरुद्ध पांचवें टेस्ट से बाहर हो गए हैं। उनकी जगह पर एन जगदीशन को बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज स्क्वाड में जोड़ा गया है। ऐसे मे ऋषभ पंत की जगह ध्रुव जुरेल का विकेटकीपर के तौर पर खेलना लगभग पक्का है। इसके अलावा मैनचेस्टर में खेले गए चौथे मैच में टेस्ट डेब्यू करने वाले तेज गेंदबाज अंशुल कंबोज को प्लेइंग इलेवन से बाहर किया जा सकता है। वह बैटिंग और बॉलिंग में कुछ कमाल नहीं दिखा पाए थे।
कंबोज के स्थान पर तेज गेंदबाज आकाश दीप वापसी कर सकते हैं। आकाश दीप इस समय शानदार लय में हैं। दो टेस्ट में वह 11 विकेट चटका चुके हैं। उनके खाते में एक फाइव विकेट (6-99) हॉल भी दर्ज है। इसके अलावा तेज गेंदबाज शार्दूल ठाकुर की स्पेशलिस्ट बल्लेबाज को मौका दिया जा सकता है। अगर ऐसा होता है अभिमन्यु ईश्वरण केनिंग्टन ओवल में टेस्ट पदार्पण करते हुए नजर आ सकते हैं।
पांचवें टेस्ट के लिए भारत की संभावित प्लेइंग XI
यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साईं सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), अभिमन्यु ईश्वरण, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, वॉशिंग्टन सुंदर, आकाश दीप, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज










