Rishabh Pant: टूटे अंगूठे के साथ ऋषभ पंत ने जड़ा पचासा, तोड़ डाले कई रिकॉर्ड

Rishabh Pant Records: पैर में फ्रैक्चर के बावजूद ऋषभ पंत मैदान पर वापस लौटे और अर्धशतक जड़ रिकॉर्ड्स का ढेर का लगा दिया।

Manoj Kumar

July 24, 2025

Rishabh Pant Test records: इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट की पहली पारी में ऋषभ पंत ने ऐसा साहसिक काम किया है कि हर क्रिकेट फैन उनके जज्बे को सलाम कर रहा है। बता दें कि पहले दिन क्रिस वोक्स की गेंद पंत के दाएं पैर में लगी थी। जिसके बाद 37 रन बनाने के बाद वह रिटायर्ड हर्ट हो गए थे। इसके बाद रिपोर्ट में पाया गया कि पंत के दाएं पैर के अंगूठे में फ्रैक्चर है।

टूटे अंगूठे बावजूद ऋषभ पंत मैदान पर आए और अपने टेस्ट करियर का 18वां अर्धशतक पूरा किया। वह 75 गेंदों में 54 रन बनाकर आउट हुए। उन्होंने तीन चौके और दो छक्के जड़े। उनकी इस दमदार पारी के बलबूते भारत ने 358 रन बोर्ड पर लगाए। इतना ही नहीं पचासा जड़ने वाले ऋषभ पंत ने तीन बड़े रिकॉर्ड भी अपने नाम किए।

Rishabh Pant ने तोड़े 3 बड़े रिकॉर्ड

भारत की तरफ से टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने के मामले में ऋषभ पंत ने वीरेंद्र सहवाग के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है। दोनों खिलाड़ियों के नाम पर 90-90 छक्के हैं। पंत ने 82 पारियों में तो वहीं सहवाग ने 178 पारियों में 90 छक्के लगाए थे। टेस्ट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले भारतीय-

ऋषभ पंत- 90

वीरेंद्र सहवाग- 90

रोहित शर्मा- 88

एमएस धोनी- 78

रवींद्र जडेजा- 74

ऋषभ पंत इंग्लैंड में एक टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले विकेटकीपर बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने मौजूदा सीरीज में चार टेस्ट की सात पारियों में 479 रन बना लिए हैं। उन्होंने इंग्लैंड के विकेटकीपर एलेक स्टीवर्ट के 465 के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है। बतौर विकेटकीपर इंग्लैंड में एक टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन-

ऋषभ पंत (भारत)- 479

एलेक स्टीवर्ट (इंग्लैंड)- 465

जैमी स्मिथ (इंग्लैंड)- 415

ऋषभ पंत इंग्लैंड में एक टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा पचास प्लस पारी खेलने वाले विकेटकीपर बन गए हैं। इस सीरीज (2025) में उन्होंने दो शतक और तीन अर्धशतक की मदद से 5 बार पचास या उससे ज्यादा रनों का स्कोर बना चुके हैं। इसके बाद साउथ अफ्रीका के जॉन वैट मौजूद हैं, जिन्होंने 1960 में चार पचास प्लस पारियां खेलीं थी।

Photo of author

Manoj Kumar

मुझे क्रिकेट का जुनून बचपन से रहा है। क्रिकेट के प्रति प्रेम ने मुझे इसके बारे में लिखने के लिए प्रेरित किया। सचिन तेंदुलकर मेरे सबसे पसंदीदा खिलाड़ी हैं। करीब पांच वर्षों से इस खेल के बारे में लिख रहा हूं। आगे भी इसी तरह की रोचक खबरें लाने का प्रयास जारी रहेगा।