शुभमन गिल के निशाने पर किंग कोहली का रिकॉर्ड, बुमराह की नजर भी बड़े रिकॉर्ड पर

इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स टेस्ट में कप्तान शुभमन गिल और जसप्रीत बुमराह बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं

Manoj Kumar

July 10, 2025

भारत और इंग्लैंड के बीच लॉर्ड्स में होने वाले तीसरे टेस्ट मैच में भारतीय कप्तान शुभमन गिल के निशाने पर विराट कोहली का शतकों रिकॉर्ड होगा। दरअसल टेस्ट क्रिकेट में इंग्लैंड के खिलाफ सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में रनमशीन कोहली और शुभमन गिल बराबरी पर हैं। दोनों खिलाड़ियों के नाम इंग्लैंड के खिलाफ पांच-पांच शतक हैं।

अब अगर तीसरे टेस्ट में शुभमन गिल शतक जड़ देते हैं, वह तो इंग्लैंड के खिलाफ सर्वाधिक शतक जड़ने वाले भारतीय खिलाड़ियों में कोहली को पीछे छोड़ देंगे। इंग्लैंड के खिलाफ सबसे ज्यादा शतक लगाने का रिकॉर्ड राहुल द्रविड़ और सचिन तेंदुलकर के नाम पर संयुक्त रूप से दर्ज है। दोनों खिलाड़ियों ने सात-सात शतक जड़े हैं।

इंग्लैंड के खिलाफ सबसे ज्यादा टेस्ट शतक जड़ने वाले भारतीय

राहुल द्रविड़- 7 शतक

सचिन तेंदुलकर- 7 शतक

मोहम्मद अजहरुद्दीन- 6 शतक

विराट कोहली- 5 शतक

शुभमन गिल- 5 शतक

इसके अलावा तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह भी इंग्लैंड में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में कपिल देव को पीछे छोड़ना चाहेंगे। बुमराह ने इंग्लैंड में 19 पारियों में 42 विकेट लिए हैं। वहीं कपिल देव के खाते में 43 विकेट हैं। अब कपिल देव से आगे निकलने के लिए बुमराह को दो विकेट की जरूरत है। वैसे देखा जाए तो टेस्ट में इंग्लैंड में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड ईशान्त शर्मा के नाम पर है, जिनके नाम पर 51 विकेट हैं।

इंग्लैंड में सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने वाले भारतीय

ईशान्त शर्मा- 51 विकेट

कपिल देव- 43 विकेट

जसप्रीत बुमराह- 42 विकेट

मोहम्मद शमी- 42 विकेट

अनिल कुंबले- 36 विकेट

Photo of author

Manoj Kumar

मुझे क्रिकेट का जुनून बचपन से रहा है। क्रिकेट के प्रति प्रेम ने मुझे इसके बारे में लिखने के लिए प्रेरित किया। सचिन तेंदुलकर मेरे सबसे पसंदीदा खिलाड़ी हैं। करीब पांच वर्षों से इस खेल के बारे में लिख रहा हूं। आगे भी इसी तरह की रोचक खबरें लाने का प्रयास जारी रहेगा।