लॉर्ड्स में आयोजित तीसरे टेस्ट मैच में इंग्लैंड के हाथों टीम इंडिया को 22 रनों से हार का सामना करना पड़ा है। गौरतलब हो कि भारत को तीसरा टेस्ट जीतने के लिए 193 रनों का टारगेट मिला था। लेकिन रवींद्र जडेजा के लाख प्रयास के बाद भी भारतीय टीम लक्ष्य से 2 रन दूर रह गई। मेहमान टीम की इस हार के साथ ही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में इंग्लैंड 2-1 से आगे हो गया है। बता दें कि लीड्स में इंग्लैंड ने 5 विकेट से पहला टेस्ट जीता था। इसके बाद भारत ने जबरदस्त वापसी करते हुए 336 रन से बर्मिंघम टेस्ट जीतकर सीरीज 1-1 से बराबर की थी।
193 रनों के जवाब में 170 पर ढेर भारत
इंग्लैंड के 193 रनों के लक्ष्य पूरा करने उतरी भारतीय टीम दूसरी पारी में 74.5 ओवर में 170 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। दूसरी पारी में रवींद्र जडेजा सबसे सफल बल्लेबाज रहे। उन्होंने 181 गेंदों में 61 नाबाद रन बनाए। पहले बुमराह और फिर सिराज के साथ मिलकर जडेजा ने भारत को विजयी बनाने का पूरा प्रयास किया पर वह ऐसा नहीं कर पाए।
जडेजा के बाद केएल राहुल ने 58 गेंदों में 6 चौके की मदद से 39 रनों की पारी खेली। इसके अलावा करुण नायर ने 1 और नीतीश कुमार रेड्डी ने 13 रन का योगदान दिया। बुमराह ने 53 गेंद में 13 और मोहम्मद सिराज ने 30 गेंद में 4 रन बनाए।
इंग्लैंड के लिए जो रूट को छोड़ सभी गेंदबाजों के खाते में विकेट आए। जोफ्रा आर्चर और बेन स्टोक्स ने सबसे अधिक तीन-तीन विकेट अपने नाम किए। वहीं ब्राइडन कार्स को दो विकेट मिले। एक-एक विकेट क्रिस वोक्स और शोएब बशीर ने लिया।
एक नजर मैच के सार पर
इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का चुनाव किया। पहले बैटिंग करते हुए इंग्लैंड की पहली पारी 387 के स्कोर पर ढेर हो गई। जो रूट ने 104 रनों का शानदार जड़ा तो वहीं जसप्रीत बुमराह ने 5 विकेट चटकाए। 387 रनों के जवाब में भारत ने भी पहली पारी में 387 रन बनाए और दोनों टीमों को किसी भी तरह की बढ़त हाथ नहीं आई। पहली पारी में केएल राहुल ने 100 रनों की शतकीय पारी खेली। इंग्लैंड के लिए क्रिस वोक्स ने तीन विकेट लिए।
इसके बाद इंग्लैंड ने दूसरी पारी में 192 रन बनाए और भारत के सामने 193 रन का लक्ष्य रखा। लेकिन भारतीय टीम दूसरी पारी में 170 रन पर ऑलआउट हो गई।










