Search
Close this search box.

IND vs ENG 3rd ODI: भारत की जीत में विराट कोहली ने बनाया अनचाहा रिकॉर्ड, वनडे जीवन में हुआ ऐसा पहली बार

IND vs ENG 3rd ODI: भारत की जीत में विराट कोहली ने बनाया अनचाहा रिकॉर्ड, वनडे जीवन में हुआ ऐसा पहली बार
IND vs ENG 3rd ODI: भारत की जीत में विराट कोहली ने बनाया अनचाहा रिकॉर्ड, वनडे जीवन में हुआ ऐसा पहली बार

भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ तीसरा वनडे 5 विकेट से जीतकर सीरीज पर 2-1 से कब्जा कर लिया। 260 रनों के टारगेट में भारत ने 21 रन पर 2 विकेट गंवा दिए थे। उम्मीद थी कि आउट ऑफ फॉर्म चल रहे विराट कोहली (Virat Kohli) इस मैच में बड़ी पारी खेलकर टीम को संकट से निकालेंगे। लेकिन एक बार फिर अच्छी शुरुआत करने के बाद उन्होंने अपना विकेट गंवा दिया। 22 गेंदों में 3 चौके की मदद से कोहली 17 रन बनाकर आउट हुए। इसी के साथ उन्होंने वनडे का अनचाहा रिकॉर्ड भी नाम कर लिया।

विराट कोहली के नाम हुआ अनचाहा रिकॉर्ड

इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे वनडे में 17 रन पर आउट होने के बाद विराट कोहली (Virat Kohli) के नाम वनडे क्रिकेट का अनचाहा रिकॉर्ड जुड़ गया। कोहली के वनडे जीवन में ऐसा पहली हुआ है जब वे लगातार 5 पारियों में एक बार भी 20 रन तक नहीं पहुंच पाए। उनके बल्ले से पिछली पांच वनडे पारियों में 17, 16, 0 ,18 और 8 रन निकले। इन पांच पारियों में एक डक भी शामिल है। बता दें कि ग्रोइन इंजरी (Groin Injury) के कारण विराट ने केनिंग्टन ओवल में पहला वनडे नहीं खेला था। इसके बाद उन्होंने वापसी करते हुए बाकी के 2 मैचों में क्रमशः 16 और 17 रन बनाए।

23 वनडे पारियों से नहीं देखने को मिला शतक

वनडे क्रिकेट में विराट कोहली ने 23 पारियों से शतक नहीं लगाया है। आखिरी बार अगस्त 2019 में वेस्टइंडीज के दौरे पर उन्होंने 114 रनों का नाबाद शतक लगाया था। तब से अब तक कोहली के बल्ले से शतक का इंतजार खत्म नहीं हुआ है। इस दौरान उन्होंने 10 अर्धशतकीय पारियां जरूर खेली लेकिन ये पारियां शतक में तब्दील नहीं हो पाई। इन 23 पारियों में कोहली का सबसे बड़ा स्कोर 89 रन का है।