HomeIndia vs EnglandIND vs ENG 3rd ODI: नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारत के वनडे...

IND vs ENG 3rd ODI: नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारत के वनडे आंकड़े, देखें किसका पलड़ा भारी

IND vs ENG 3rd ODI; भारत और इंग्लैंड के बीच वनडे सीरीज का तीसरा और आखिरी वनडे 12 फरवरी को नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद में खेला जाएगा।

भारत और इंग्लैंड (India vs England) के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का तीसरा मुकाबला बुधवार 12 फरवरी को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। पिछले दो मैचों की तरह ही आखिरी मैच भी भारतीय समय के हिसाब से दोपहर के डेढ़ बजे से शुरू होगा। इस मैच में इंग्लैंड के लिए ज्यादा कुछ बचा नहीं है। शुरू के दोनों मैच गंवाने के बाद उनकी सीरीज जीतने की सारी उम्मीदें भी खत्म हो गई हैं।

हालांकि जोस बटलर की कप्तानी वाली इंग्लैंड टीम दौरे का अंत जीत के साथ करना पसंद करेंगे। इसके अलावा चैंपियंस ट्रॉफी के नजरिए से वे अंतिम मैच में हरसंभव सुधार करने की कोशिश करेंगे। वहीं दूसरी तरफ रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने सीरीज पर कब्जा जमा लिया है। अब उनकी नजर चैंपियंस ट्रॉफी शुरू होने के पहले टीम संयोजन और बाकी तैयारियों को पुख्ता करने पर होगी।

- Advertisement -

नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारत-इंग्लैंड तीसरा वनडे

अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में करीब 14 महीने बाद वनडे मैच खेला जाएगा। आखिरी बार इस ऐतिहासिक मैदान पर भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल खेला गया था। वह मैच ऑस्ट्रेलिया ने 6 विकेट से जीतकर भारत को तीसरी बार वनडे विश्व कप का विजेता बनने से रोका था। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ फाइनल हारने के पहले टीम इंडिया उस मैदान पर लगातार 5 वनडे जीत चुकी थी।

नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारत का वनडे रिकॉर्ड लगभग बराबरी का रहा है। इस मैदान पर भारत ने 20 एकदिवसीय मैच खेले जिसमें से उन्होंने 11 मैचों में जीत हासिल की। जबकि 9 मैचों में हार का स्वाद चखा। अहमदाबाद में इंग्लैंड के खिलाफ भारत पहला वनडे मैच खेलने जा रहा है। हालांकि 1993 में भारत और इंग्लैंड को यहां एक वनडे खेलना था। पर वह मैच बिना गेंद किए सुरक्षा कारणों से रद्द कर देना पड़ा था।

- Advertisement -
Manoj Kumar
Manoj Kumarhttps://ekcupcricket.com
मुझे क्रिकेट का जुनून बचपन से रहा है। क्रिकेट के प्रति प्रेम ने मुझे इसके बारे में लिखने के लिए प्रेरित किया। सचिन तेंदुलकर मेरे सबसे पसंदीदा खिलाड़ी हैं। करीब पांच वर्षों से इस खेल के बारे में लिख रहा हूं। आगे भी इसी तरह की रोचक खबरें लाने का प्रयास जारी रहेगा।