HomeNewsIND vs ENG 3rd ODI: इतिहास रचने की दहलीज पर रोहित शर्मा,...

IND vs ENG 3rd ODI: इतिहास रचने की दहलीज पर रोहित शर्मा, सचिन-पोंटिंग से आगे निकलने का मौका

IND vs ENG 3rd ODI: टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा इंग्लैंड के विरुद्ध अहमदाबाद में होने वाले तीसरे वनडे में बड़ा रिकॉर्ड हासिल करने के करीब खड़े हैं।

कटक के बाराबती स्टेडियम में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का बल्ला खूब गरजा। जहां उन्होंने वनडे करियर का 32वां शतक पूरा करते हुए खराब फॉर्म को अलविदा कहा। रोहित ने 12 चौके और 7 छक्के जड़ते हुए 90 गेंदों में 119 रनों का शतक लगाया। उनकी इस मैच विनिंग पारी से भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ दूसरा वनडे जीता साथ में सीरीज भी जीती ली। मैच जिताऊ पारी के लिए रोहित शर्मा प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए।

32वां शतक जड़कर रोहित ने एक नहीं बल्कि कई ऐतिहासिक रिकॉर्ड अपने नाम किए। अब एक और महारिकॉर्ड उनका इंतजार कर रहा है। जी हां भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच 12 फरवरी को अहमदाबाद में होने वाले तीसरे और आखिरी मुकाबले में रोहित बड़ा रिकॉर्ड हासिल करने की दहलीज पर खड़े हैं।

- Advertisement -

रोहित शर्मा की नजर महारिकॉर्ड पर

अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में जब रोहित शर्मा बल्ला थामे मैदान पर उतरेंगे तब उनकी निगाहें एक ऐसे मुकाम को हासिल करने पर होगी जिसको वह कटक में हासिल करने से केवल 13 रन से चूक गए थे। दरअसल रोहित ने अपने वनडे करियर में 267 मैचों की 259 पारियों में 49.26 की औसत से 10987 रन बना लिए हैं। वह 11000 रनों के रिकॉर्ड को पूरा करने से महज 13 रन दूर हैं।

बुधवार को अहमदाबाद में 13 रन बनाते ही रोहित शर्मा वनडे में 11 हजार पूरे कर लेंगे। यहां तक पहुंचने वाले वह भारत के चौथे और विश्व के दसवें खिलाड़ी होंगे। भारत की तरफ से 11 हजार वनडे रनों के कमाल को सचिन तेंदुलकर (18426), विराट कोहली (13911) और सौरव गांगुली (11363) ने किया है।

इतना ही रोहित के पास सबसे तेज 11000 वनडे रन बनाने के मामले में सचिन तेंदुलकर, रिकी पोंटिंग समेत कई बड़े खिलाड़ियों को पीछे छोड़ने का मौका भी होगा। वनडे में सबसे तेज 11000 रन विराट कोहली ने 222 पारियों में बनाए हैं। जबकि सचिन ने 276 और पोंटिंग ने 286 पारियों में इस काम को किया है। अब 260 पारियों में 11 हजार रन पूरा करते हुए रोहित वनडे में सबसे तेज 11000 रन पूरे करने वाले दूसरे खिलाड़ी बनने को तैयार हैं।

- Advertisement -
Manoj Kumar
Manoj Kumarhttps://ekcupcricket.com
मुझे क्रिकेट का जुनून बचपन से रहा है। क्रिकेट के प्रति प्रेम ने मुझे इसके बारे में लिखने के लिए प्रेरित किया। सचिन तेंदुलकर मेरे सबसे पसंदीदा खिलाड़ी हैं। करीब पांच वर्षों से इस खेल के बारे में लिख रहा हूं। आगे भी इसी तरह की रोचक खबरें लाने का प्रयास जारी रहेगा।