भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच तीसरा वनडे अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में 12 फरवरी को दोपहर 1 बजकर 30 मिनट पर खेला जाएगा। पहले दोनों मैच जीतकर भारत ने पहले ही सीरीज अपने नाम कर ली है। वहीं दूसरी तरफ टी20 सीरीज गंवाने के बाद इंग्लैंड टीम को एकदिवसीय शृंखला से भी हाथ धोना पड़ा है।
2-0 से आगे चल रही रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया आखिरी वनडे जीतकर मेहमानों का 3-0 से क्लीन स्वीप करना चाहेगी। वहीं इंग्लिश टीम की मंशा क्लीन स्वीप को टालते हुए जीत के साथ दौरा खत्म करने की होगी। भारतीय टीम ने सीरीज जीत ली है, ऐसे में तीसरे वनडे में उन खिलाड़ियों को मौका मिल सकता हैं, जो अब तक बेंच पर बैठे थे। अगर ऐसा होता है, तब भारत अहमदाबाद में तीन बदलाव के साथ उतर सकता है।
बता दें कि चैंपियंस ट्रॉफी के पहले भारत का यह आखिरी वनडे हैं। ऐसे में भारतीय टीम प्रबंधन उन खिलाड़ियों को मौका देने के बारे में विचार कर सकता है, जो चैंपियंस ट्रॉफी का हिस्सा हैं या जिनको मौजूदा सीरीज में मौका नहीं मिला है। इस लिहाज से तेज गेंदबाज हर्षित राणा की जगह बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह तीसरे मुकाबले में वापसी कर सकते हैं। वह पहले दोनों वनडे में बेंच स्ट्रेंथ का हिस्सा रहे हैं।
ऑलराउंडर अक्षर पटेल को आराम दिया जा सकता है।, ताकि वॉशिंग्टन सुंदर को एकदिवसीय प्रारूप में आजमा कर देखा जा सके। इसके अलावा चैंपियंस ट्रॉफी के लिए विकेटकीपर के चयन पर भी फैसला इसी मैच में किया जा सकता है। इंग्लैंड के खिलाफ पहले दो वनडे में केएल राहुल को मौका दिया गया। लेकिन बल्ले से वह कुछ खास नहीं कर पाए। अब तीसरे वनडे में ऋषभ पंत को खिलाया जा सकता है। अगर वह अच्छा प्रदर्शन करते हैं, तो राहुल को आने वाले मैचों में बाहर बैठना पड़ सकता है।
तीसरे वनडे के लिए भारत की संभावित प्लेइंग XI
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, वॉशिंग्टन सुंदर, रवींद्र जडेजा, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, मोहममद शमी