Rishabh Pant’s Eyes on Virat Kohli record: भारत और इंग्लैंड के बीच एजबेस्टन, बर्मिंगहम में होने वाले दूसरे टेस्ट में विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत विराट कोहली (Virat Kohli) का बड़ा रिकॉर्ड तोड़ने के करीब हैं। बता दें कि टेस्ट क्रिकेट में कोहली बर्मिंगहम में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज हैं। यहां पर रनमशीन कोहली ने दो टेस्ट की चार पारियों में 231 रन बनाए हैं।
वहीं दूसरी तरफ Rishabh Pant ने बर्मिंगहम में केवल एक टेस्ट खेला है। पंत ने साल 2022 में इंग्लैंड का दौरा किया था। तब बर्मिंगहम में उन्होंने धमाल मचाते हुए पहली पारी में 146 और दूसरी पारी में 57 रन ठोके थे। उस मैच में उन्होंने कुल मिलाकर 203 रन बनाए थे। बर्मिंगहम में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाजों की लिस्ट में पंत ने तीसरे नंबर पर हैं।
इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट में 29 रन बनाते ही ऋषभ पंत बर्मिंगहम में सर्वाधिक रन बनाने वाले नंबर वन भारतीय बल्लेबाज बन जाएंगे। इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर सुनील गावस्कर मौजूद हैं, जिन्होंने इस मैदान पर तीन टेस्ट की छह पारियों में 216 रन अपने नाम किए थे। 187 बनाने वाले सचिन तेंदुलकर इस फेहरिस्त में चौथे पायदान पर आते हैं।
बर्मिंगहम में सबसे ज्यादा रन बनाने वाल टॉप-5 भारतीय
विराट कोहली- 231 रन
सुनील गावस्कर- 216 रन
ऋषभ पंत- 203 रन
सचिन तेंदुलकर- 187 रन
गुंडप्पा विश्वनाथ- 182 रन
IND vs ENG दूसरा टेस्ट दो जुलाई से शुरू होगा। इसके पहले लीड्स में खेला गया पहला टेस्ट इंग्लैंड ने पांच विकेट से जीत था। जिसके बाद वे सीरीज में 1-0 से आगे हो गए हैं। गौरतलब हो कि उस मैच में ऋषभ पंत ने दोनों पारियों में सैकड़ा जमाया था। बावजूद इसके वह टीम इंडिया को हार टालने में नाकाम रहे थे।