टीम इंडिया के विरुद्ध बर्मिंघम में होने वाले दूसरे टेस्ट मैच के लिए इंग्लैंड ने अपनी प्लेइंग XI की घोषणा कर दी है। लीड्स में खेले गए पहले टेस्ट में भारत को मात देने के बाद उन्होंने जोफ्रा आर्चर को 15 सदस्यीय दल में शामिल किया था। लेकिन दूसरे टेस्ट की प्लेइंग इलेवन में आर्चर का नाम शामिल नहीं है। इसका मतलब मेजबानों ने दूसरे टेस्ट की प्लेइंग में कोई बदलाव नहीं किया है।
जोफ्रा आर्चर का इंतजार बढ़ा
इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर भारत के खिलाफ एजबेस्टन टेस्ट से चार साल के बाद वापसी करने वाले थे। लेकिन निजी कारणों के चलते उनका इंतजार थोड़ा और लंबा हो गया है। बता दें कि उन्होंने अपना आखिरी टेस्ट मैच फरवरी 2025 में टीम इंडिया के साथ अहमदाबाद में खेला था। अब जोफ्रा आर्चर की 10 जुलाई से लॉर्ड्स में होने वाले टेस्ट से वापसी की उम्मीद है।
दूसरे टेस्ट के लिए इंग्लैंड की प्लेइंग XI
जैक क्रॉले, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रुक, बेन स्टोक्स (कप्तान), जैमी स्मिथ (विकेटकीपर), क्रिस वोक्स, ब्राइडन कार्स, जोश टंग, शोएब बशीर
इंग्लैंड ने भारत के खिलाफ दूसरा टेस्ट उन्हीं 11 खिलाड़ियों के साथ खेलने का फैसला किया है, जो पहले टेस्ट में विजयी टीम का हिस्सा थे। यानि जैमी ओवर्टन, सैम कुक और जेकेब बेथेल को बर्मिंगहम टेस्ट से भी बाहर बैठना होगा।
बताते चलें कि मेजबान टीम ने पहले टेस्ट में भारतीय टीम को पांच विकेट से मात देकर पांच मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। अब शुभमन गिल की सेना दूसरा टेस्ट जीतकर सीरीज 1-1 से बराबर करना चाहेगी। वहीं इंग्लिश टीम की नजर 2-0 की महत्वपूर्ण बढ़त पर होगी।