India Possible XI for 2nd Test: बतौर कप्तान शुभमन गिल के टेस्ट करियर की शुरुआत हार के साथ हुई है। उनकी कप्तानी में टीम इंडिया को इंग्लैंड ने लीड्स में पांच विकेट से परास्त किया। इस हार के बाद पांच मैचों की टेस्ट शृंखला में भारत 0-1 से पिछड़ गया है। अब दूसरा टेस्ट 2 जुलाई से बर्मिंगहम में खेला जाएगा।
इस मैच में कप्तान शुभमन गिल की नजर सीरीज को 1-1 की बराबरी पर लाने की होगी। इस जीत को पक्की करने के लिए गिल दूसरे टेस्ट की प्लेइंग इलेवन में दो बड़े बदलाव करते हुए नजर आ सकते हैं। गौरतलब हो कि पहले टेस्ट में पांच शतक लगाने के बावजूद भारत को हार का सामना करना पड़ा था। ऐसे में भारतीय गेंदबाजी में फेरबदल होने की उम्मीद लगाई जा रही है।
2 बदलाव के साथ उतर सकता है भारत
इंग्लैंड के खिलाफ बर्मिंगहम में खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट में नीतीश कुमार रेड्डी वापसी कर सकते हैं। उनको शार्दूल ठाकुर की जगह मौका मिल सकता है। लीड्स टेस्ट में शार्दूल गेंद के साथ-साथ बल्ले से भी कुछ खास नहीं कर पाए थे। वहीं दूसरी तरफ रेड्डी शानदार फॉर्म में हैं। उन्होंने इसी साल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मेलबर्न में अपना पहला टेस्ट शतक जड़ा था। इसके अलावा वह गेंदबाजी करने में भी माहिर हैं। 9 टेस्ट पारियों में नीतीश रेड्डी के नाम 298 रन और 5 विकेट दर्ज है।
इसके अलावा तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज के स्थान पर बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह टेस्ट डेब्यू कर सकते हैं। पहले मैच में सिराज का प्रदर्शन औसत स्तर का रहा था। इसके अलावा इंग्लैंड के खिलाफ भारत ने चारों दाएं हाथ के गेंदबाज खिलाए थे। ऐसे में बाएं हाथ के अर्शदीप भारत की गेंदबाजी में विविधता ला सकते हैं।
IND vs ENG दूसरे टेस्ट के लिए भारत की संभावित प्लेइंग XI
यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साईं सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), करुण नायर, नीतीश कुमार रेड्डी, रवींद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा