Rishabh Pant Record: ऋषभ पंत के निशाने पर छक्कों का महारिकॉर्ड, बस इतने छक्के की दरकार

IND vs ENG 2nd Test Rishabh Pant Record: इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट में ऋषभ पंत की नजर बड़े रिकॉर्ड पर रहेगी।

Manoj Kumar

June 29, 2025

Rishabh Pant Upcoming Test Record: भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच दूसरा टेस्ट मैच एजबेस्टन, बर्मिंगहम (Edgbaston, Birmingham) में 2 जुलाई से खेला जाएगा। इस मैच में ऋषभ पंत छक्कों का बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं। आइए जानते हैं वो कौनसा रिकॉर्ड है, जिसे पंत दूसरे टेस्ट में बना सकते हैं।

IND vs ENG 2nd Test: ऋषभ पंत की नजर रिचर्ड्स के रिकॉर्ड पर

India और England के बीच दूसरे टेस्ट मैच के दौरान टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज Rishabh Pant वेस्टइंडीज के दिग्गज बल्लेबाज विवियन रिचर्ड्स (Vivian Richards) का रिकॉर्ड तोड़कर अपने नाम कर सकते हैं। इस रिकॉर्ड को तोड़ने के लिए पंत को पांच छक्कों की जरूरत है।

बता दें कि ऋषभ ने इंग्लैंड के विरुद्ध लीड्स में आयोजित पहले टेस्ट मैच में दोनों पारियों में शतक जड़े थे। तब उन्होंने कुल 9 छक्के लगाए थे। जिसके बाद टेस्ट क्रिकेट में इंग्लैंड के खिलाफ सबसे ज्यादा छक्के लगाने के मामले में पंत दूसरे पायदान पर आ गए हैं। इंग्लैंड के खिलाफ 13 टेस्ट की 23 पारियों में पंत के 30 छक्के हो गए हैं।

इंग्लैंड के विरुद्ध सर्वाधिक छक्के लगाने वाले नंबर बल्लेबाज विवियन रिचर्ड्स हैं, जिन्होंने 36 टेस्ट की 50 पारियों में 34 छक्के मारे हैं। अब बर्मिंगहम टेस्ट में अगर ऋषभ पंत पांच छक्के लगा देते हैं, तो वह रिचर्ड्स को पछाड़कर इंग्लैंड के खिलाफ सबसे अधिक सिक्स लगाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे। 30 छक्कों के साथ न्यूजीलैंड के टिम साउदी लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं।

इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले खिलाड़ी

खिलाड़ीमैचपारीछक्के
विवियन रिचर्ड्स365034
ऋषभ पंत132330
टिम साउदी223630
यशस्वी जायसवाल61127
माइकल होल्डिंग212423
Photo of author

Manoj Kumar

मुझे क्रिकेट का जुनून बचपन से रहा है। क्रिकेट के प्रति प्रेम ने मुझे इसके बारे में लिखने के लिए प्रेरित किया। सचिन तेंदुलकर मेरे सबसे पसंदीदा खिलाड़ी हैं। करीब पांच वर्षों से इस खेल के बारे में लिख रहा हूं। आगे भी इसी तरह की रोचक खबरें लाने का प्रयास जारी रहेगा।