भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला लीड्स में खेला गया। इंग्लैंड ने पांच विकेट से बाजी मारकर सीरीज में 0-1 की बढ़त बना ली है। अब सीरीज का दूसरा मैच 2 जुलाई से बर्मिंघम के एजबेस्टन में खेला जाएगा। आइए जानते हैं बर्मिंघम में भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप-5 बल्लेबाज कौन हैं।
बर्मिंघम में सबसे ज्यादा टेस्ट रन बनाने वाले टॉप-5 भारतीय
भारत की तरफ से बर्मिंघम में लाल गेंद से सबसे ज्यादा रन विराट कोहली के बल्ले से आए हैं। इस मैदान पर कोहली ने दो टेस्ट खेले हैं। जिसकी चार पारियों में उन्होंने करीब 57 की औसत से 231 रन अपने नाम किए। यहां पर कोहली ने एक शतक और एक अर्धशतक जड़ा है। साल 2018 में कोहली ने इंग्लैंड के विरुद्ध 149 रनों का शतक जड़ा था।
बर्मिंघम में सबसे ज्यादा टेस्ट रन बनाने वाले दूसरे भारतीय सुनील गावस्कर हैं। गावस्कर ने तीन मैचों की छह इनिंग में 216 रन बनाए थे। इसके बाद एक टेस्ट की दो इनिंग में 203 रन बनाने वाले ऋषभ पंत का नाम दर्ज है। पंत के नाम 146 रनों का शतक 57 रनों का अर्धशतक दर्ज है, जो उन्होंने साल 2022 में बनाया था।
बर्मिंघम में सर्वाधिक रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाजों में सचिन तेंदुलकर चौथे पायदान पर हैं। सचिन ने 187 दो टेस्ट की चार पारियों में 187 रन बनाए थे। इसके बाद गुंडप्पा विश्वनाथ का नाम आता है, जिन्होंने बर्मिंघम के मैदान पर 4 पारियों में 182 रन अपने नाम किए थे।
एक नजर टॉप-5 लिस्ट पर
विराट कोहली- 231 रन
सुनील गावस्कर- 216 रन
ऋषभ पंत- 203 रन
सचिन तेंदुलकर- 187 रन
गुंडप्पा विश्वनाथ- 182 रन