शुभमन गिल की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने बर्मिंघम में ऐतिहासिक जीत दर्ज करते हुए इंग्लैंड को 336 रनों से हरा दिया है। इस जीत के साथ ही पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में भारत ने 1-1 की बराबरी कर ली है। गौरतलब हो कि भारत ने बर्मिंघम में पहला टेस्ट 1967 में खेला था। तब से उस मैदान पर भारत को 8 में से 7 टेस्ट में हार मिली थी और एक टेस्ट में ड्रॉ हुआ था। अब भारत ने 58 साल बाद 2025 में बर्मिंघम में पहला टेस्ट जीता है।
609 रनों के जवाब में 271 पर ढेर इंग्लैंड
भारत द्वारा दिए गए 608 रनों के लक्ष्य का पीछे करते हुए इंग्लिश टीम दूसरी पारी में 68.1 ओवर में 271 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। उनके लिए विकेटकीपर बल्लेबाज जैमी स्मिथ एक बार फिर सबसे सफल बल्लेबाज रहे। उन्होंने 99 गेंदों में 9 चौके और 4 छक्के की मदद से 88 रनों की पारी खेली। मालूम हो कि स्मिथ पहली पारी मे 184 रन बनाकर नाबाद रहे थे।
जैमी स्मिथ के अलावा कप्तान बेन स्टोक्स ने 33 रनों का योगदान दिया। उन्होंने स्मिथ के साथ मिलकर 115 बॉल में 70 रनों की साझेदारी की। वॉशिंग्टन सुंदर ने स्टोक्स को LBW आउट कर साझेदारी को तोड़ा। इसके अलावा बेन डकेट ने 25, ओली पोप ने 24, हैरी ब्रुक ने 23 और ब्राइडन कार्स ने 38 रनों की पारी खेली।
भारत के लिए तेज गेंदबाज आकाश दीप ने टेस्ट करियर में पहला पंजा खोला। उन्होंने 21.1 ओवर में 99 रन खर्च कर 6 विकेट झटके। जबकि मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, रवींद्र जडेजा और वॉशिंग्टन सुंदर को एक-एक विकेट मिला।
बाकी मैच का हाल
इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने टॉस जीतकर भारत को पहले बैटिंग का न्योता दिया। भारत ने कप्तान शुभमन गिल के 269 रनों के दोहरा शतक के दम पर पहली पारी में 587 रन बनाए। यशस्वी जायसवाल के बल्ले से 87 और रवींद्र जडेजा के बल्ले से 89 रन आए। जवाब में इंग्लैंड ने पहली पारी में 407 रन बनाए। उनके लिए जैमी स्मिथ ने 184 नाबाद और हैरी ब्रुक ने 158 रनों का शतक जड़ा। मोहम्मद सिराज ने 6 और आकाश दीप ने 4 विकेट झटके। भारत को 180 रन की बढ़त हासिल हुई।
इसके बाद एक बार फिर शुभमन गिल ने 161 रन का शतक लगाया और भारत ने दूसरी पारी 6 विकेट पर 427 रन बनाकर घोषित कर दी। इस प्रकार टीम इंडिया ने 607 रनों की बढ़त हासिल की और इंग्लैंड के सामने दूसरा टेस्ट जीतने के लिए 608 रनों का लक्ष्य रखा। जिसके जवाब में इंग्लैंड की दूसरी पारी 271 पर ढेर हो गई और भारत ने मुकाबला 336 रन से जीत लिया।