Shubman Gill Test Hundred: इंग्लैंड के खिलाफ बर्मिंगहम में चल रहे दूसरे टेस्ट के पहले दिन भारतीय कप्तान ने शतक जड़ दिया है। दो टेस्ट मैचों में उनका यह लगातार दूसरा शतक है। इसके पहले लीड्स में खेले गए पहले टेस्ट की पहली पारी में गिल के बल्ले से 147 रनों का शतक आया था। इंग्लैंड के विरुद्ध Shubman Gill का यह चौथा और ओवरऑल सातवां टेस्ट शतक है।
शुभमन गिल के शतक से भारत मजबूत
बता दें कि इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। पहले बैटिंग करते हुए भारत ने 15 के स्कोर पर केएल राहुल (2 रन) का महत्वपूर्ण विकेट खो दिया। इसके बाद करुण नायर 31 रन बनाकर आउट हो गए। यशस्वी जायसवाल ने शुभमन गिल के साथ मिलकर पारी को संभाला। दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 66 रन जोड़े।
शतक की ओर बढ़ रहे जायसवाल को 87 के निजी स्कोर पर आउट कर स्टोक्स ने भारत को बड़ा झटका दिया। इसके बाद ऋषभ पंत भी 25 रन बनाकर ड्रेसिंग रूम जल्दी वापस लौट गए। लेकिन कैप्टन गिल एक छोर पर डटे रहे और सैकड़ा जमा दिया। उनकी इस लाजवाब सेंचुरी की मदद से भारतीय टीम ने 300 का स्कोर पार किया। शुभमन गिल और रवींद्र जडेजा के बीच 100 से अधिक रनों की साझेदारी हो गई है। दोनों अभी भी क्रीज पर मौजूद हैं।
Shubman Gill Hundred: एक नजर रिकॉर्ड पर
शुभमन गिल इंग्लैंड के खिलाफ लगातार तीन टेस्ट में तीन शतक लगाने वाले चौथे भारतीय बन गए हैं। इस टेस्ट में 114 रनों की पारी खेलने के पहले गिल ने लीड्स में पहले टेस्ट में 147 रनों का शतक लगाया था। उसके पहले साल 2024 में धर्मशाला में खेले गए भारत vs इंग्लैंड पांचवें टेस्ट में गिल के बल्ले से 110 रन निकले थे। इस लिस्ट में मोहम्मद अजहरुद्दीन, दिलीप वेंगसरकर और राहुल द्रविड़ दो बार शामिल हैं।
शुभमन गिल इंग्लैंड के खिलाफ लगातार दो मैचों में शतक जड़ने तीसरे भारतीय कप्तान बन गए हैं। गिल से पहले विजय हजारे और मोहम्मद अहजरुद्दीन इस कारनामे को कर चुके हैं।
बतौर कप्तान पहले दो टेस्ट मैचों में शतक लगाने वाले भारतीय खिलाड़ियों में शुभमन गिल का नाम शुमार हो गया है। इस लिस्ट में गिल के अलावा विराट कोहली, विजय हजारे और सुनील गावस्कर शामिल हैं।