Search
Close this search box.

IND vs ENG 2ND ODI: सीरीज जीतने के लिए भारत को 247 रनों का लक्ष्य, युजवेन्द्र चहल ने चटकाए 4 विकेट

WhatsApp
Telegram
Facebook
Twitter
IND vs ENG 2ND ODI: सीरीज जीतने के लिए भारत को 247 रनों का लक्ष्य, युजवेन्द्र चहल ने चटकाए 4 विकेट
IND vs ENG 2ND ODI: सीरीज जीतने के लिए भारत को 247 रनों का लक्ष्य, युजवेन्द्र चहल ने चटकाए 4 विकेट

भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG 2ND ODI) के बीच दूसरा वनडे लॉर्ड्स में खेला जा रहा है। रोहित शर्मा (Rohit Sharma) से पहले बल्लेबाजी का न्योता पाने के बाद इंग्लैंड 49 ओवर में 246 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। 246 रनों पर ढेर होते ही भारतीय टीम को मैच और सीरीज जीतने के लिए 247 रनों का लक्ष्य मिला। गौरतलब हो कि केनिंग्टन ओवल में पहला मैच 10 विकेट से जीतने के बाद टीम इंडिया ने सीरीज में 1-0 की बढ़त अपने नाम की थी। ऐसे में 247 रनों का लक्ष्य पूरा करते ही मेहमान टीम मैच के साथ-साथ सीरीज भी जीत लेगी।

246 के स्कोर पर सिमट गई इंग्लैंड की पारी

टॉस गंवाने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड की पारी 49 ओवर में 246 रनों पर सिमट गई। उनके लिए नंबर 7 के ओपनिंग बल्लेबाज मोईन अली ने सबसे ज्यादा 47 रनों की पारी खेली। मोईन अली के बाद डेविड विली ने 41 रन बनाए। जबकि जॉनी बेयरस्टो के बल्ले से 38 रन निकले। वहीं लियाम लिविंगस्टोन ने 33, जेसन रॉय ने 23 और ऑलराउंडर बेन स्टोक्स ने 21 रनों का योगदान दिया। लगातार दो मैचों ये दूसरी बार है जब मेजबान टीम 50 ओवर के अंदर ऑलआउट हो गई। पहले मुकाबले में वे 25.2 ओवर में 110 रन पर ऑलआउट हुए थे।

मोईन अली और डेविड विली ने कराया 200 पार

पहले बैटिंग करते हुए इंग्लैंड ने एक वक्त पर 148 रनों पर 6 विकेट खो दिए थे। तब मोईन अली और डेविड विली ने मोर्चा संभालते हुए टीम को 200 का स्कोर पार कराया। दोनों खिलाड़ियों ने सातवें विकेट के लिए 78 गेंदों में 62 रनों की साझेदारी निभाई। भारत के लिए खतरनाक होती इस साझेदारी को लेग स्पिनर युजवेन्द्र चहल ने तोड़ा। उन्होंने मोईन अली को 47 के निजी स्कोर पर रवींद्र जडेजा के हाथों कैच आउट कराया। इसके पहले मोईन ने लिविंगस्टोन के साथ छठवें विकेट के लिए 46 रन जोड़े थे। जबकि बेयरस्टो और जेसन रॉय ने 41 रनों की ओपनिंग साझेदारी निभाई थी।

युजवेन्द्र चहल ने चटकाए 4 विकेट

IND vs ENG 2ND ODI: सीरीज जीतने के लिए भारत को 247 रनों का लक्ष्य, युजवेन्द्र चहल ने चटकाए 4 विकेट
युजवेन्द्र चहल

टीम इंडिया की तरफ से युजवेन्द्र चहल (Yuzvendra Chahal) ने 10 ओवर में 47 रन खर्च कर 4 विकेट चटकाए। उनके वनडे करियर का ये चौथा फॉर विकेट हॉल है। उन्होंने जॉनी बेयरस्टो, जो रूट, बेन स्टोक्स और मोईन अली जैसे बड़े बल्लेबाजों को ड्रेसिंग रूम वापस भेजा। चहल के अलावा जसप्रीत बुमराह और हार्दिक पांड्या ने 2-2 विकेट झटके। जबकि एक-एक विकेट मोहम्मद शमी और प्रसिद्ध कृष्णा के खाते में आया।

होम

INDvBAN

फॉलो करें

फॉलो करें