HomeIndia vs EnglandIND vs ENG: दूसरे वनडे में वापसी कर सकते हैं विराट कोहली,...

IND vs ENG: दूसरे वनडे में वापसी कर सकते हैं विराट कोहली, हो सकते हैं 2 बड़े बदलाव

इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे वनडे के लिए भारत की प्लेइंग XI में विराट कोहली लौट सकते हैं।

टीम इंडिया ने तीन मैचों की वनडे सीरीज की शुरुआत जीत के साथ की है। नागपुर में मेजबानों ने इंग्लैंड को 4 विकेट से पस्त किया। इस जीत के साथ ही भारत एकदिवसीय शृंखला में 1-0 से आगे हो गया है। अब दूसरा मैच कटक के बाराबती स्टेडियम में 9 फरवरी को खेला जाएगा। इस मैच को जीतकर रोहित शर्मा की सेना सीरीज पर मुहर लगाने के इरादे से उतरेगी।

वहीं दूसरी तरफ पहला वनडे हारने के बाद मेहमानों पर सीरीज हारने का खतरा मंडराने लगा है। अगर वे शुक्रवार को होने वाला दूसरा मैच भी हारते हैं, तो शृंखला भी हार जाएंगे। इसलिए इंग्लैंड के लिए दूसरा मुकाबला करो या मरो वाला हो गया है। सीरीज में बने रहने के लिए उनको हर हाल में कटक के मैदान पर बाजी मारनी होगी।

- Advertisement -

दूसरे वनडे में 2 बदलाव के साथ उतर सकता है भारत

कटक में होने वाले दूसरे एकदिवसीय मुकाबले के लिए भारत की प्लेइंग इलेवन में दो बदलाव की संभावना नजर आ रही है। सबसे पहला और सबसे बड़ा बदलाव विराट कोहली की वापसी को लेकर देखने को मिल सकता है। याद दिला दें कि नागपुर में पहले वनडे में कोहली भारतीय प्लेइंग-11 का हिस्सा नहीं थे। घुटने में चोट के कारण वह चयन के लिए उपलब्ध नहीं थे। अगर वह पूरी तरफ से फिट होते हैं, तब दूसरे वनडे में अभिषेक शर्मा की जगह खेलते हुए नजर आ सकते हैं।

इसके अलावा एक बदलाव बॉलिंग डिपार्टमेंट में हो सकता है। बाएं हाथ के स्पिन गेंदबाज कुलदीप यादव की जगह मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती को वनडे में पदार्पण करने का मौका मिल सकता है। वरुण इस समय जबरदस्त फॉर्म में हैं। वापसी के बाद से ही वह टी20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में कहर बरपा रहे हैं।

दूसरे वनडे के लिए भारत की संभावित प्लेइंग XI

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, रवींद्र जडेजा, हर्षित राणा, मोहम्मद शमी, वरुण चक्रवर्ती

- Advertisement -
Manoj Kumar
Manoj Kumarhttps://ekcupcricket.com
मुझे क्रिकेट का जुनून बचपन से रहा है। क्रिकेट के प्रति प्रेम ने मुझे इसके बारे में लिखने के लिए प्रेरित किया। सचिन तेंदुलकर मेरे सबसे पसंदीदा खिलाड़ी हैं। करीब पांच वर्षों से इस खेल के बारे में लिख रहा हूं। आगे भी इसी तरह की रोचक खबरें लाने का प्रयास जारी रहेगा।